TRENDING TAGS :
शस्त्र पूजन के दौरान फायरिंग करने वाले 2 अरेस्ट, बजरंग दल ने करवाया था कार्यक्रम
मुरादाबादः दशहरा शस्त्र पूजन के दौरान फायरिंग करने वालों पर पुलिस सख्त हो गई है। एसएसपी मुरादाबाद ने कड़ा रुख अपनाते हुए हर्ष फायरिंग करने वालों के ऊपर कार्रवाई की है। इसमें तीन लाइसेंसी शस्त्र व लाइसेंस बरामद करते हुए फायरिंग करने वाले युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बजरंग दल और आरएसएस ने शस्त्र पूजन का कार्यक्रम करवाया था। शस्त्र पूजन में फायरिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं।
बजरंग दल ने किया था कार्यक्रम
-बजरंग दल गोविन्द नगर प्रखंड के द्वारा शस्त्र पूजन का कार्यक्रम संकट मोचन पार्क में रखा गया था।
-इसमे पहले सभी लोगों ने अपने अपने शस्त्रों का पूजन किया।
-इसके बाद सभी लोगों ने अपने अपने शस्त्र का प्रयोग करके सबको शस्त्रों के विषय में बताया।
-हमारे प्राचीन काल में शस्त्रों का पूजन किया जाता था और आज के ही दिन विजया देवी का जन्म हुआ था।
-इसी कारण आज के दिन विजयादशमी का आयोजन किया जाता है।
-आज के दिन से ही प्राचीन काल में युद्ध का प्रारम्भ करा जाता था।
सीओ कटघर महेश कुमार ने क्या कहा
टीवी चैनलों पर खबर चल रही है कि थाने के पीछे फायरिंग की गई है यह गलत है। यह मामला बिजयनगर संकट मोचक मंदिर का है। जो कई मोहल्ले छोड़ कर घटना स्थल से काफी दूर है। शस्त्र पूजन में फायरिंग की घटना हुई है इसमे हमने तत्त्काल तीन टीमे गठित कर दबिशें दी हैं। दो लोगों की अरेस्टिंग हुई है तीन लाइसेन्सी शस्त्र बरामद हुए हैं।
इसमे एक रिवॉल्वर,दो बंदूके हैं जिन्होंने लाइसेंस शस्त्र का दुरुपयोग किया है उन लाइसेंसो को निरस्त करने की कारबाई की जएगी। इसमे चार लोग नामजद हैं दो की गिरफ़्तारी हो चुकी है दो बाकी हैं।