×

MLA सुरेंद्र सिंह भड़के: उद्धव ठाकरे को बताया लोमड़ी, कहा- DNA में स्वाभिमान नहीं

भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए ठाकरे को लोमड़ी करार दिया है । उन्होंने कहा है कि ठाकरे के DNA में स्वाभिमान नहीं है।

Newstrack
Published on: 10 Sept 2020 12:00 PM IST
MLA सुरेंद्र सिंह भड़के: उद्धव ठाकरे को बताया लोमड़ी, कहा- DNA में स्वाभिमान नहीं
X
MLA सुरेंद्र सिंह भड़के, उद्धव ठाकरे को बताया लोमड़ी, कहा- DNA में स्वाभिमान नहीं (file photo)

बलिया: भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए ठाकरे को लोमड़ी करार दिया है । उन्होंने कहा है कि ठाकरे के DNA में स्वाभिमान नहीं है। उन्होंने जिले के इब्राहिमाबाद उपरवार ग्राम में भूमि विवाद मामले में कोरोना का कहर थमने पर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आमरण अनशन करने की घोषणा की है ।

ये भी पढ़ें:अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एसबीआई के अयोध्या ब्रांच से निकाले गए 6 लाख रूपये

भाजपा विधायक के निशाने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आ गए

भाजपा के बैरिया क्षेत्र के भाजपा विधायक के निशाने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आ गए हैं । उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर कंगना रनौत के दुकान को ध्वस्त करने की कार्रवाई को लेकर आज पोस्ट किया है । उन्होंने अपने पोस्ट में ठाकरे को लोमड़ी करार दिया है । उन्होंने इसके साथ ही कहा है कि ठाकरे के डी एन ए में स्वाभिमान नही है । उन्होंने आज न्यूजट्रेक से बातचीत में फेसबुक पर पोस्ट करने की औपचारिक रूप से पुष्टि किया तथा ठाकरे पर की गई टिप्पणी को सही ठहराया ।

उद्धव ठाकरे हिन्दू हृदय सम्राट व स्वाभिमानी बाला साहेब ठाकरे के बेटे हैं

उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे हिन्दू हृदय सम्राट व स्वाभिमानी बाला साहेब ठाकरे के बेटे हैं । उनमे यदि पिता की तरह स्वाभिमान रहता तो वह सोनिया गांधी का सत्ता हासिल करने के लिए चरण वंदन नही किये होते । उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे सिद्धांत विहीन राजनेता हैं , इसीलिए उन्होंने उनकी तुलना लोमड़ी से की है । भाजपा विधायक शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे के कांग्रेस से गठबंधन करने को लेकर पहले भी हमलावर रहे हैं ।

surendra-singh post MLA surendra-singh post (facebook)

उन्होंने शिवसेना को सत्ता का लोभी व लज्जाहीन नेता करार देते हुए कहा था कि उद्धव की दहाड़ शेर की व स्वभाव लोमड़ी का है। ठाकरे ने प्रमाणित कर दिया है कि वे शेर की खाल ओढ़ने वाली लोमड़ी हैं । मुख्यमंत्री बनने के मोह में उद्धव ने आत्मघाती निर्णय लिया है, इसके लिये समाज व समय उनको माफ नहीं करेगा । पालघर में साधु की निर्मम हत्या पर उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से इस्तीफा देने को कहा था ।

वो अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियां बटोरते रहते हैं

भाजपा विधायक अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियां बटोरते रहते हैं । उन्होंने पिछले दिनों कहा कि समाजवादी पार्टी के सभी छोटे-बड़े नेता अपराधी होते हैं । सपा शासन में मुलायम सिंह लखनऊ से फरमान जारी कर सरकार चलाते थे। दूसरी तरफ अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी जैसे माफिया समाज में व्यापारियों को परेशान करते थे और सिर कलम कर सरकार चलाते थे। न्यायपालिका और कार्यपालिका भी डर कर ही काम करती थी। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी अपने जीवन की भीख मांग रहे हैं।

जिले में इब्राहिमाबाद भूमि विवाद मामले को लेकर बेहद आक्रामक हैं

भाजपा विधायक का बयान व कारगुजारी भाजपा सरकार को भी असहज करती रहती है । भाजपा विधायक श्री सिंह इस समय जिले में इब्राहिमाबाद भूमि विवाद मामले को लेकर बेहद आक्रामक हैं । जिलाधिकारी हरिप्रताप शाही ने भूमि विवाद के मामले में विधायक सुरेन्द्र सिंह के साथ ही तीन अन्य की शिकायत खारिज कर दी है। इस फैसले के बाद भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह के निशाने पर जिलाधिकारी श्री शाही आ गए हैं ।

ये भी पढ़ें:अयोध्या: राम मंदिर बनाने के लिए दान में मिले पैसे में जालसाज़ों ने लगाई सेंध, चेक क्लोन कर 6 लाख रूपये निकाले

उन्होंने पिछले दिनों अपने निवास पर प्रेस कांफ्रेंस कर जिलाधिकारी के विरुद्ध न सिर्फ गंभीर आरोप लगाये , बल्कि जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आमरण-अनशन करने की घोषणा भी कर दी । उन्होंने आज कहा कि वह इस मामले में खामोश नहीं रहेंगे । फर्जीवाड़े के मामले में कार्यवाही होने तक उनका संघर्ष जारी रहेगा । वैश्विक महामारी कोरोना का कहर थमते ही वह अपने सत्याग्रह कार्यक्रम के तिथि का ऐलान करेंगे ।

अनूप कुमार हेमकर

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story