TRENDING TAGS :
दलित किशोरी के साथ गांव के 5 युवकों ने किया गैंगरेप , 2 गिरफ्तार
बलिया: जिले के रेवती थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 वर्षीया दलित किशोरी के साथ उसके गांव के ही 5 सजातीय युवकों द्वारा कथित रूप से गैंगरेप करने व इसका वीडियो बनाने का मामला सामने आया है।
पुलिस अधीक्षक श्री पर्णा गांगुली ने रेवती थाना में कल भुक्तभोगी किशोरी द्वारा दर्ज कराए गये मुकदमे का हवाला देते हुए बताया कि 1 अगस्त की सायं आठ बजे किशोरी खेत की तरफ शौच करने जा रही थी कि इसी बीच गांव के ही तुफानी, गोपाल, शिवजी, नेपाली और मुकेश किशोरी को जबरन एक झोपड़ी में उठा ले गये तथा बारी-बारी से सभी ने आधे घंटे से अधिक समय तक कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किया।
आरोपियों ने घटना के समय ही इस घटनाक्रम की मोबाइल से फोटो शूट करने के अलावा वीडियो भी बना ली तथा पीड़िता को मुंह खोलने पर हत्या करने की धमकी दी। जान माल के भयवश किशोरी ने चुप्पी साध ली। इसी बीच एक आरोपी ने गत 4 अगस्त की रात्रि गलत काम के लिए पुन: किशोरी को बुलाया। जब किशोरी ने इंकार किया तो पूर्व में बनायी गयी वीडियो फेसबुक पर डालने की धमकी दी। इस घटना के बाद किशोरी रोने लगी तथा परिजनों को पूर्व में घटित सारी घटनाओं से अवगत कराया।
गैंगरेप की शिकार कक्षा सातवीं की छात्रा ने कल थाने पहुंचकर गांव के पांच लड़कों के विरुद्ध नामजद शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर भारतीय दंड विधान की धारा 376 घ, 506, 13/14 पास्को एक्ट तथा 66 आई एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों में से गोपाल व मुकेश को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेेेमारी कर रही है। पुलिस ने किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिये जिला अस्पताल भेज दिया है।
Next Story