×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बलिया: ओमप्रकाश राजभर बोले - राम मंदिर के नाम पर चुनावी चन्दा जुटा रही भाजपा

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री राजभर ने कल रात्रि यहाँ संवाददाताओं से बातचीत करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा ।

Roshni Khan
Published on: 10 Feb 2021 12:20 PM IST
बलिया: ओमप्रकाश राजभर बोले - राम मंदिर के नाम पर चुनावी चन्दा जुटा रही भाजपा
X
बलिया: ओमप्रकाश राजभर बोले - राम मंदिर के नाम पर चुनावी चन्दा जुटा रही भाजपा (PC: social media)

बलिया: भाजपा की पूर्व सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने राम मंदिर निर्माण के नाम पर चौदह सौ करोड़ रुपये के घोटाला का आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा राम मंदिर के नाम पर चुनावी चन्दा जुटा रही है। उन्होंने मुख्तार अंसारी व अतीक अहमद के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर योगी सरकार पर जमकर हमला किया है ।

ये भी पढ़ें:लखनऊ: लम्बे इंतज़ार के बाद खुले स्कूल, सारी सेफ्टी के साथ बच्चों ने शुरू की पढ़ाई

राम मंदिर निर्माण के नाम पर चौदह सौ करोड़ रुपये के घोटाला का आरोप लगाया

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री राजभर ने कल रात्रि यहाँ संवाददाताओं से बातचीत करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा । उन्होंने राम मंदिर निर्माण के नाम पर चौदह सौ करोड़ रुपये के घोटाला का आरोप लगाया । उन्होंने इसके साथ ही कहा कि भाजपा राम मंदिर के नाम पर चुनावी चन्दा जुटा रही है । उन्होंने कहा कि मंदिर बनाने के लिए हर दिन सौ-सौ करोड़ रूपये का चंदा आ रहा हैं । उन्होंने सवाल किया कि कितना धन मंदिर निर्माण में लगेगा । उन्होंने उत्तर प्रदेश में बाहुबली मुख्तार अंसारी व अतीक अहमद के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर हमला किया ।

उन्होंने आरोप लगाया कि योगी सरकार मुख्तार अंसारी व अतीक अहमद के विरुद्ध कार्रवाई के जरिये हिन्दू मुसलमान की राजनीति कर रही है । उन्होंने योगी सरकार की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि मुख़्तार अंसारी के खिलाफ 15 मुकदमे हैं, जबकि बृजेश सिंह के खिलाफ 105 मुकदमे हैं । धनंजय सिंह ,अभय सिंह व राठी के खिलाफ सौ-सौ मुकदमे हैं । उनके खिलाफ कार्यवाही क्यों नही की जा रही है । भाजपा सरकार को केवल मुख्तार अंसारी व अतीक अहमद ही क्यों दिखाई दे रहे हैं ।

ओम प्रकाश नमाज पढ़ने जा रहे हैं

ए आई एम आई एम नेता असदुद्दीन ओवैसी से गठबंधन के बाद भाजपा के निशाने पर आये राजभर ने पलटवार करते हुए कहा कि शहनवाज हुसैन व मुख्तार अब्बास नकवी दोनों की शादी हिन्दू की बेटी से हुई है। भाजपा नेताओं ने मुसलमानों से रोटी-बेटी का सम्बंध बनाया हुआ है , लेकिन ओवैसी से गठबंधन करने पर भाजपा नेता मुझे बोल रहे हैं कि ओम प्रकाश नमाज पढ़ने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:45 साल की महिला को ऐसे फंसाया प्रेमजाल में, फिर रिश्तेदार के सामने किया ये खुलासा

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद से रिश्तों का हवाला देते हुए भावुक हो जाते हैं , दूसरी तरफ भाजपा नेता हिन्दू व मुस्लिम की राजनीति करते हैं तथा बोलते हैं कि मुस्लिम से देश को खतरा है । उन्होंने सवाल किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्पष्ट करें कि वह आंदोलन जीवी हैं कि नही । उन्होंने याद दिलाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न सिर्फ अन्ना हजारे के आंदोलन का समर्थन किया था , बल्कि कांग्रेस सरकार के समय पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य वृद्धि के विरोध में सड़क पर उतरे थे ।

रिपोर्ट- अनूप कुमार हेमकर

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story