×

Ballia News: पुलिस ने अंतरप्रांतीय वाहन चोर गैंग के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार

Ballia News: उत्तर प्रदेश की बलिया थाना कोतवाली पुलिस ने अंतरप्रांतीय वाहन चोर गैंग के चार शातिर चोरों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से से 6 मोटर साइकिल बरामद किया है।

Karuna Sindhu Singh
Published on: 30 Dec 2022 6:35 PM IST
Ballia News In Hindi
X

पकड़े गए आरोपी। 

Ballia News: उत्तर प्रदेश की बलिया थाना कोतवाली पुलिस ने अंतरप्रांतीय वाहन चोर गैंग के चार शातिर चोरों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से से 6 मोटर साइकिल बरामद किया है जिसमे एक बुलेट मोटर साइकिल भी शामिल है।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने सतीश सैनी पुत्र मुन्ना सैनी निवासी गोठहुली थाना बाँसडीहरोड राजा गोंड पुत्र राम भजन गोंड निवासी रतसड थाना गड़वार, दीपक तिवारी पुत्र स्व. राजमोहन तिवारी निवासी बहुआरा थाना सहतवार और योगेश उर्फ मोहन राय पुत्र सुनील राय निवासी देवकली थाना सुखपुरा को रामजानकी मंदिर मकडुमही के पास से गिरफ्तार किया है। इन चारों ने हाल ही में बलिया थाना कोतवाली क्षेत्र के हरिपुर मिड्ढी मुहल्ले से बुलेट की चोरी किया था । इसके अलावा इन अभियुक्तों में शामिल दीपक तिवारी के कब्जे से पुलिस ने एक देशी पिस्टल भी बरामद किया है।

अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर की जा रही विधिक कार्रवाई: अपर पुलिस अधीक्षक

अपर पुलिस अधीक्षक बलिया दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार वाहन चोर वाहनों की चोरी कर उसका नंबर प्लेट बदलकर बिहार में बेचने का काम करते है । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों में पहले से ही कई मुकदमे दर्ज है इन सभी अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाई की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली टीम

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य रूप से पुलिस उप निरीक्षक चंद्र प्रकाश कश्यप चौकी प्रभारी बिचला घाट, उप निरीक्षक नागेंद्र पांडे चौकी प्रभारी मंडी, हेड कांस्टेबल आलोक सिंह, अनिल सिंह चंद्रजीत सिंह, मनोज यादव थाना कोतवाली बलिया शामिल रहे।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story