TRENDING TAGS :
Ballia: बलिया पुलिस ने 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार
Ballia: News: बलिया पुलिस ने 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभीयुक्त अवैध अंग्रेजी शराब को बिहार बेचने ले जा रहे थे ।
Ballia News: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब का धंधा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में बालिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बलिया पुलिस ने 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (illegal english liquor) के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभीयुक्त अवैध अंग्रेजी शराब को बिहार बेचने ले जा रहे थे ।
शुक्रवार को बलिया थाना कोतवाली पुलिस (Ballia Police Station Kotwali Police) ने बलिया शहर के महावीर घाट गायत्री मंदिर (Mahavir Ghat Gayatri Temple) के पास से 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जिसमे 3 पेटी 8 पीएम फ्रूटी और 7 पेटी बंटी बबली नाम की शराब शामिल है के साथ दो लोगों विष्णु भगवान मिश्रा पुत्र रामजी मिश्रा निवासी दादा साहेब का डेरा थाना सेमरी जिला बक्सर विहार तथा राजकुमार बिंद पुत्र मुंशी बिंद निबासी दादा साहेब का डेरा थाना सेमरी बक्सर बिहार को गिरफ्तार किया है ।
अवैध शराब बिहार ले जाई जा रही थी
पुलिस उप निरीक्षक अमरजीत यादव (Police Sub Inspector Amarjeet Yadav) ने बताया कि डायमंड तिराहे पर चेकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर से सूचना मिली कि दो लोग एक मोटर साइकिल से अवैध शराब गायत्री मंदिर के रास्ते बिहार जाने वाले है इस सूचना पर पुलिस गायत्री मंदिर के पास छिपकर उनका इंताजर करने लगी तभी थोड़ी देर बाद एक मोटरसाइकिल पर दो लोग आते दिखाई दिए जिन्हें घेरकर रोक लिया गया और उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 10 पेटी अवैध अंग्रजी शराब पाई गई ।
मुकदमा दर्ज
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वो लोग शराब को बिहार बेचने ले जा रहे थे। जिसके बाद दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया।