×

बलिया और सपना चौधरी: यहां ही शुरू हुई शादी की पटकथा, आइये जानें कई किस्से

सपना चौधरी की शादी और उनके हाल ही में पैदा हुए बच्चे को लेकर छिड़े बहस के मध्य शादी को लेकर खुलासा हुआ है कि एक निजी कार्यक्रम में पिछले साल 15 दिसंबर को बलिया आयी सपना ने वीर से दाम्पत्य सूत्र बंधन में आबद्ध होने के लिये सांकेतिक कार्यक्रम कर लिया था ।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 7 Oct 2020 7:00 PM IST
बलिया और सपना चौधरी: यहां ही शुरू हुई शादी की पटकथा, आइये जानें कई किस्से
X
सपना की शादी हरियाणा के ही हिसार के रहने वाले सिंगर वीर साहू से इसी वर्ष जनवरी माह में हुआ है । यह विवाह न्यायालय में पंजीकृत किया गया है ।

बलिया मशहूर डांसर व सिंगर सपना चौधरी ने बच्चे को जन्म दिया है उसके बाद से उनकी शादी को लेकर तमाम तरह की बाते सामने आने लगी है। सिंगर सपना चौधरी व वीर साहू ने भले ही हरियाणा के एक न्यायालय में औपचारिक रूप से शादी रचाई हो , लेकिन कोर्ट मैरिज के दो महीने पहले ही इस शादी की पटकथा बलिया में लिख दी गई थी । सपना चौधरी की शादी और उनके हाल ही में पैदा हुए बच्चे को लेकर छिड़े बहस के मध्य शादी को लेकर खुलासा हुआ है कि एक निजी कार्यक्रम में पिछले साल 15 दिसंबर को बलिया आयी सपना ने वीर से दाम्पत्य सूत्र बंधन में आबद्ध होने के लिये सांकेतिक कार्यक्रम कर लिया था ।

सपना वीर के साथ वरमाला पहने

जिला मुख्यालय के नया चौक जापलिनगंज स्थित द वैदिक प्रभात फाउंडेशन के कार्यालय में सपना वीर के साथ 15 दिसम्बर 2019 को आयी थी । फाउंडेशन के संत बद्री विशाल ने आज बताया कि कार्यालय में एक संक्षिप्त कार्यक्रम हुआ । इस कार्यक्रम की फोटोग्राफी भी हुई । फोटोग्राफी में सपना वीर के साथ वरमाला पहने व आशीर्वाद लेते हुए दिखाई दे रही हैं । संत बद्री विशाल ने बताया कि सपना व वीर को सफल दाम्पत्य जीवन के लिए आशीर्वाद प्रदान किया गया । सपना जिले के रसड़ा क्षेत्र के बसपा विधायक उमाशंकर सिंह की पुत्री के विवाह के उपरांत आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में सम्मिलित होने आयी थी ।

sapna choudhary सोशल मीडिया से फोटो

उल्लेखनीय है कि सपना चौधरी ने पिछले दिनों एक बच्ची को जन्म दिया है । इसके साथ ही यह खुलासा हुआ है कि सपना की शादी हरियाणा के ही हिसार के रहने वाले सिंगर वीर साहू से इसी वर्ष जनवरी माह में हुआ है । यह विवाह न्यायालय में पंजीकृत किया गया है ।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

अनूप कुमार हेमकर



Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story