TRENDING TAGS :
छेड़खानी के विरोध में प्रधान के बेटे ने बहन के सामने ही रेता छात्रा का गला, आरोपी गिरफ्तार
बलिया: प्रदेश की योगी सरकार भले ही कानून के राज की बात करती रही हो लेकिन हालिया घटना बदमाशों के बीच पुलिस के घटते डर को बयां करने के लिए काफी है। मंगलवार सुबह सरेराह बेखौफ बदमाशों ने 11वीं की एक छात्रा की गला रेतकर हत्या कर दी थी। छात्रा की हत्या, उसकी छोटी बहन के सामने की गई। इस घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है। इस मामले को गंभीर बताते हुए जिले की पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुजाता सिंह ने अभियुक्तों की गिरफ़्तारी के लिए स्वाट टीम को विशेष रूप से निर्देशित किया था।
बता दें, कि बांसडीह रोड थाना अंतर्गत बजहां गांव में हुई इस सनसनीखेज घटना में पुलिस ने गांव प्रधान सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। परिजनों का आरोप है कि छात्रा की हत्या छेड़छाड़ का विरोध करने के चलते हुई।हालांकि, पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी प्रिंस उर्फ आदित्य तिवारी और उसके साथी राजू यादव को घटना के 8 घंटे के भीतर ही हत्या में इस्तेमाल चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया था।
क्या था मामला?
बजहां गांव निवासी जितेंद्र दुबे की 17 वर्षीय बेटी रागिनी अपनी छोटी बहन सिया के साथ पड़ोस के गांव सलेमपुर स्थित संस्कार भारती स्कूल में पढ़ने जा रही थी। इसी बीच गांव के कुछ युवक बाइक से आए और रागिनी को घेर लिया। इनमें से एक युवक ने उसे पकड़ा और पीछे से उसका बाल खींचकर गर्दन पर चाकू से वार कर दिया। इससे रागिनी तड़पने लगी। यह देख हमलावर भाग निकले। इसके बाद रागिनी की छोटी बहन सिया ने एक अन्य व्यक्ति की मदद से उसकी गर्दन को गमछे से बांधा। फिर सिया चिल्लाते हुए घर पहुंची और परिजनों को जानकारी दी। इस दौरान घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। रागिनी को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पहले से ही कर रहा था परेशान
दिनदहाड़े हुई इस घटना से गांव में तनाव व्याप्त है। मृतका के परिजनों की मानें तो आरोपी युवक पहले से लड़की को परेशान कर रहा था। उन्होंने इसकी शिकायत कई बार आरोपी युवक के ग्राम प्रधान पिता से की थी इसके बाद भी वह मान नहीं रहा था। आखिरकार यह घटना सामने आई।