×

Ballia Election Result: नीरज शेखर को सिकस्त दे सांसद बने सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय

Ballia Election Result: बलिया लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय ने भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर को हरा दिया है।

Sidheshwar Nath Pandey
Published on: 4 Jun 2024 12:02 PM GMT
Ballia News
X

Ballia Lok Sabha Seat Results (Pic: Newstrack)

Ballia Lok Sabha Seat Results: उत्तर प्रदेश की बलिया लोकसभा सीट पर सातवें चरण में हुए मतदान के परिणाम आ गए हैं। बागी बलिया से सपा प्रत्याशी सनातन पांडेय ने जीत दर्ज की है। यहां से भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर की हार हुई है। नीरज शेखर को सनातन पांडेय ने 34 हाजर से अधिक वोटों से हराया। इस सीट के लिए 1 जून को वोटिंग हुई थी। यहां कुल 52.05 फीसदी मतदान हुआ था। सीधे मुकाबले में समाजवादी पार्टी के सनातन पांडे और बीजेपी के नीरज शेखर के बीच था। बसपा ने भी अपने टिकट पर लल्लन सिंह यादव को मैदान में उतारा था।

2019 में भी हुई थी कड़ी टक्कर

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर 54.35 फीसदी मतदान हुआ था। 2019 में बीजेपी ने वीरेंद्र सिंह को टिकट दिया था। सपा ने पिछली बार भी सनातन पांडेय को ही मैदान में उतारा था। 2019 में करीबी मुकाबले में वीरेंद्र सिंह महज 15 हजार वोटों से चुनाव जीत पाए थे। उन्हें कुल 4 लाख 69 हजार वोट मिले थे। सपा के सनातन पांडे 4 लाख 53 हजार वोट के साथ दूसके स्थान पर थे। इस सीट को पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के नाम से जानी जाती है। 2014 में इस सीट पर 53.29 फीसदी वोटिंग हुई थी। इस चुनाव में चार उम्मीदवारों के बीच मुकाबला था। बावजूद इसके बीजेपी के टिकट पर भरत सिंह 3 लाख 59 हजार वोट पाकर करीब 1 लाख 39 हजार वोटों के अंतर से चुनाव जीत गए थे। चंद्रशेखर के बेटे और सपा के उम्मीदवार नीरज शेखर 2 लाख 20 हजार वोट पाकर दूसरे स्थान पर थे। इस चुनाव में क्यूईडी के टिकट पर अफ़ज़ल अंसारी को 1 लाख 64 हजार तथा बसपा के वीरेंद्र कुमार पाठक को कुल 1 लाख 41 हजार वोट मिले थे।

Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story