×

Ballia Mahotsav 2023: बलिया महोत्सव 1 नवंबर से, कैलाश खेर-निरहुआ-रवि किशन देंगे प्रस्तुति, देखें कब क्या होगा

Ballia Mahotsav 2023: 'बलिया महोत्सव' में कला और संस्कृति के विविध कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। जिसमें पद्म श्री से सम्मानित गायक कैलाश खेर, दिनेश लाल यादव निरहुआ, एक्टर-सांसद रवि किशन के आलावा जिले के स्थानीय कलाकार से लेकर बाहर के भी स्टार कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

Karuna Sindhu Singh
Published on: 30 Oct 2023 3:39 PM GMT (Updated on: 30 Oct 2023 3:51 PM GMT)
Ballia Mahotsav 2023
X

Ballia Mahotsav 2023 (Social Media)

Ballia Mahotsav 2023: बलिया स्थापना दिवस के अवसर पर एक से तीन नवम्बर तक जिला प्रशासन की ओर से पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में 'बलिया महोत्सव (Ballia Mahotsav) का आयोजन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में कला और संस्कृति से जुड़े विविध कार्यक्रम होंगे।

बलिया के डीएम रविंद्र कुमार (Ballia DM Ravindra Kumar) ने बताया कि, 'उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Daya Shankar Singh) के प्रयास से बलिया स्थापना दिवस के अवसर पर कला, संस्कृति और विरासत का संगम लगेगा। बलिया महोत्सव एक से तीन नवम्बर तक जिला प्रशासन की तरफ से पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में मनाया जाएगा।

कैलाश खेर-निरहुआ-रवि किशन देंगे प्रस्तुति

'बलिया महोत्सव' में कला और संस्कृति के विविध कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। जिसमें पद्म श्री से सम्मानित गायक कैलाश खेर (Kailash Kher), दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirhua), एक्टर-सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) के आलावा जिले के स्थानीय कलाकार से लेकर बाहर के भी स्टार कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

मंत्री दयाशंकर सिंह होंगे स्वागताकांक्षी

बलिया जिलाधिकारी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि, एक नवम्बर को बलिया महोत्सव का शुभारम्भ होगा। परिवहन मंत्री स्वयं स्वागताकांक्षी के रूप में मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि, 'बलिया महोत्सव' के पहले दिन यानि एक नवंबर को कुल पांच कार्यक्रम होंगे। इनमें पहला कार्यक्रम बहुउद्देशीय सभागार में प्रधान सम्मान समारोह का आयोजन होगा, जो दिन में 11 बजे से 01 बजे तक होगा। इसके मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह तथा विशिष्ट अतिथि बलिया लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त होंगे।

कैलाश खेर की होगी प्रस्तुति

सभागार में ही दोपहर 2 से 3 बजे तक 'यूथ कॉन्क्लेव' (Youth Conclave) का आयोजन होगा। जिसमें मुख्य अतिथि मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र (Chief Secretary Durga Shankar Mishra) और विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद नीरज शेखर होंगे। शाम 4 बजे से 6 बजे तक पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेत्री व स्व. मुलायम सिंह यादव कि बहु अपर्णा यादव शामिल होंगी। पुलिस लाइन में ही स्टार नाइट का आयोजन 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक होगा, जिसमें पद्मश्री कैलाश खेर अपनी प्रस्तुति देंगे। रात्रि 9 से 11 बजे तक दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन होगा।

निरहुआ का कार्यक्रम 2 नवंबर को

दूसरे दिन यानी 2 नवंबर को चार कार्यक्रम होंगे। दिन में 11 से 01 बजे तक बहुउद्देशीय सभागार में किसान सम्मान समारोह का आयोजन होगा जिसमें मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही व राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर शामिल होंगे। शाम 4 बजे से 6 बजे तक आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी व सांसद रवींद्र कुशवाहा सम्मिलित होंगे। पुलिस लाइन में आयोजित स्टार नाइट में मुख्य गायक के रूप में सांसद व अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ का कार्यक्रम होगा। रात्रि 9 बजे से 12 बजे तक फिल्म फेस्टिवल का आयोजन होगा।

रवि किशन का प्रोग्राम 3 नवंबर को

तीसरे दिन 3 नवंबर को बहुउद्देशीय सभागार में नारी अभिनंदन समारोह का आयोजन दिन में 11 बजे से 01 बजे तक होगा, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य, जिलाध्यक्ष भाजपा संजय यादव व बांसडीह विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की विधायक केतकी सिंह सम्मिलित होंगी। पुलिस लाइन में शिवानी मिश्रा का रंगारंग कार्यक्रम शाम 4 बजे से 6 बजे तक तथा शाम 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक स्टार नाइट में सांसद व अभिनेता रवि किशन शुक्ल का कार्यक्रम होगा। तीसरे और अंतिम दिन अवार्ड समारोह में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्रा दयालु सम्मिलित होंगे।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story