TRENDING TAGS :
Ballia News: सैकड़ों एकड़ जमीन किया इधर से उधर, 31 अधिकारियों पर केस, चकबंदी आयुक्त का आदेश
Ballia News: चकबंदी में धांधली और दस्तावेजों में कूट रचना करते हुए सैकड़ो एकड़ दूसरे कि जमीन दूसरे के नाम से कर दी गई। शिकायत कर्ता की शिकायत पर चकबंदी आयुक्त लखनऊ ने जाँच के लिए दो सदस्यों भूमि बंदोबस्त अधिकारी मुख्यालय मातादीन मौर्य व सहायक चकबंदी अधिकारी मुख्यालय अखिलेश कुमार कि टीम बनाई।
Ballia News: चकबंदी विभाग के 31 अधिकारियों और कर्मचारियों पर बलिया थाना कोतवाली में धारा 419, 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एक शिकायत कर्ता के शिकायत पर जाँच के बाद चकबंदी आयुक्त के आदेश पर ये मुकदमा दर्ज किया गया है। शुक्रवार को बलिया थाना कोतवाली में जिले के चकबंदी विभाग के 18 चकबंदी अधिकारियो और 13 लेखपालों के विरुद्ध धारा 419 और 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। शिकायत कर्ता सुशील पांडे ने चकबंदी आयुक्त लखनऊ से शिकायत कि थी कि बैरिया तहसील क्षेत्र के दलन छपरा गांव में 1987 में चकबंदी प्रक्रिया शुरू हुई थी पर 2023 तक धारा 52 (1) के तहत उसका प्रकाशन नहीं हो पाया था।
शिकायत कर्ता की शिकायत पर दर्ज हुआ मुकदमा
चकबंदी में धांधली और दस्तावेजों में कूट रचना करते हुए सैकड़ो एकड़ दूसरे कि जमीन दूसरे के नाम से कर दी गई। शिकायत कर्ता की शिकायत पर चकबंदी आयुक्त लखनऊ ने जाँच के लिए दो सदस्यों भूमि बंदोबस्त अधिकारी मुख्यालय मातादीन मौर्य व सहायक चकबंदी अधिकारी मुख्यालय अखिलेश कुमार कि टीम बनाई। दोनों सदस्यों ने जाँच में शिकायत सही पाया और जाँच रिपोर्ट चकबंदी आयुक्त को सौंप दी। जिसके बाद चकबंदी आयुक्त के आदेश पर भूमि बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी राधेश्याम, दयानंद सिंह चौहान, धनराज यादव, अनिल कुमार, ओंकारनाथ, अवधेश कुमार, चकबंदी अधिकारी राजेश कुमार, कमलेश कुमार शर्मा, बरमेश्वर नाथ उपाध्याय, अमरेश चंद्र, विनय कुमार श्रीवास्तव, उमाशंकर,प्रभात कुमार पांडे व शिव शंकर प्रसाद सिंह। सहायक चकबंदी अधिकारी पुलीराम, हरिशंकर यादव, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, जयदेव।
चकबंदी कर्ता जुगेश लाल, संत राम, राजेश कुमार पुत्र राम निहोर, राजेश कुमार पुत्र रामनाथ, राजेश कुमार, शशिकांत,केदारनाथ सिंह के अलावा लेखपाल सुरेंद्र चौहान, अनिल गुप्त, आयुष कुमार सिंह, ललन यादव, अवितेश उपाध्याय, कन्हैयालाल के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज हुई है। इस मुकदमे की विवेचना कर रहे बलिया थाना कोतवाली के उप निरीक्षक राज कपूर सिंह ने बताया कि प्रकरण मे जांचोंपरान्त आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।