×

Ballia News: ज्ञानवापी पर केशव प्रसाद मौर्य ने कही बड़ी बात, जानिए क्या बोले डिप्टी सीएम

Ballia News: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से बात करते हुए ज्ञानवापी मामले पर आए इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह फैसला स्वागत योग्य है।

Karuna Sindhu Singh
Published on: 3 Aug 2023 9:37 PM IST

Ballia News: ज्ञानवापी मामले पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वो इस फैसले का स्वागत करते हैं। ये सत्य की जीत है। बुधवार को बलिया आये उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से बात करते हुए ज्ञानवापी मामले पर आए इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह फैसला स्वागत योग्य है। ‘एएसआई के सर्वे से सच्चाई सामने आ जाएगी।’ उच्च न्यायालय का फैसला सत्य की जीत है। आपको बता दें कि आज बुधवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने ज्ञानवापी पर एएसआई सर्वे कराए जाने को लेकर वाराणसी जिला न्यायालय के फैसले को बरकरार रखा और मुस्लिम पक्ष कि एएसआई सर्वे पर रोक लगने की याचिका को ख़ारिज कर दिया।

भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

इसके साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के यूपी से 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ाने के सवाल पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि नीतिश कुमार कहीं से भी लड़ें, उनकी हर सुनिश्चित है। पत्रकारों से बात करने से पहले केशव प्रसाद मौर्य ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत के मंत्र भी दिया। इसके अलावा उपमुख्यमंत्री ने कलेक्ट्रेट सभागर में अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले की विकास योजनाओं की समीक्षा कराने के साथ सभी कार्य समय से पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिया। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमन्त्री दानिश आजाद अंसारी भी मौजूद रहे।



Karuna Sindhu Singh

Karuna Sindhu Singh

Next Story