×

Ballia News: दारोगा बोले- हिंदू धर्म नष्ट हो रहा है! वीडियो हुआ वायरल, जानिए पूरा मामला

Ballia News: वायरल वीडियो बलिया के गड़वार क्षेत्र के थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह का है। 36 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में थानाध्यक्ष यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ‘किसी से पूछ लीजिए कि आरके सिंह के लड़के को सब लोग पहचानते हो। 28 साल का मेरा लड़का है, मेरे साथ रहता है, पर वो जनता ही नहीं कि कौन बाजार कहां है। ये सब कार्यक्रम बंद करिए। हिन्दू धर्म नष्ट हो रहा है और सबकी जननी बलिया है।’

Karuna Sindhu Singh
Published on: 4 Sept 2023 7:22 PM IST
X

Ballia News: जनपद में एक थानाध्यक्ष का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वो कहते नजर आ रहे हैं कि ‘हिन्दू धर्म नष्ट हो रहा है और इसकी जननी बलिया है।’

बीते शनिवार का है वीडियो

वायरल वीडियो बलिया के गड़वार क्षेत्र के थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह का है। 36 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में थानाध्यक्ष यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ‘किसी से पूछ लीजिए कि आरके सिंह के लड़के को सब लोग पहचानते हो। 28 साल का मेरा लड़का है, मेरे साथ रहता है, पर वो जनता ही नहीं कि कौन बाजार कहां है। ये सब कार्यक्रम बंद करिए। हिन्दू धर्म नष्ट हो रहा है और सबकी जननी बलिया है।’

बिना सूचना दिए धार्मिक कार्यक्रम पर हुए नाराज

गड़वार क्षेत्र के थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह इस वायरल वीडियो में यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि ‘पहली बार सूचना दी कि पूजा रखी है, फिर कहा रामायण पाठ होगा, फिर सूचना दी कि सुन्दरकाण्ड होगा, फिर रात को दूसरा कार्यक्रम चला दिया।’ यह वायरल वीडियो बीते शनिवार का बताया जा रहा है। हालांकि, ‘न्यूजट्रैक’ इस पूरे वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

महावीरी झंडा जुलूस के दौरान का वीडियो

जानकारी के मुताबिक गड़वार थाना क्षेत्र के गड़वार कस्बे में बीते शनिवार को महावीरी झंडा का जुलूस निकला था और उसी दौरान लोगों के बीच थानाध्यक्ष द्वारा ये बातें कही जा रही थीं। थानाध्यक्ष गड़वार राजकुमार सिंह का कहना है कि शनिवार को महावीरी झंडा का जुलूस निकला था, जुलूस के दौरान लगा डीजे इतना ऊंचा था कि डीजे काफी पीछे छूट गया और जुलूस थाने के गेट पर आकर रुक गया। जिससे सड़क पर जाम लग गया और इस वजह से आवागमन बाधित हो गया।

एसएचओ (SHO) ने कहाः वीडियो को काट-छांटकर वायरल किया गया

थानाध्यक्ष के मुताबिक जुलूस में अश्लील गीत भी बजाए जा रहे थे। जाम छुड़ाने के प्रयास में इसी अश्लील गीत पर लोगों से बात करते हुए इस तरह की बात उनके द्वारा की गई, जो कि एक मानवीय भूल है। हालांकि उनका ये भी कहना है, उनके वीडियो को काट-छांटकर वायरल किया गया है। हिन्दू धर्म के प्रति उनकी पूरी आस्था है। जो भी बात कही गई है वो सिर्फ लोगों को समझाने के लिए कही गई ताकि किसी भी जुलूस में अश्लील गाने का प्रयोग ना हो और धार्मिक जुलूस धार्मिक लगे।

Karuna Sindhu Singh

Karuna Sindhu Singh

Next Story