×

Om Prakash Rajbhar: फिर सुर्खियों में आए ओमप्रकाश राजभर, बतायी ‘भगवान हनुमान’ की जाति

Om Prakash Rajbhar: योगी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अब भगवान हनुमान की जाति बतायी है। साथ ही इस बात के पीछे उन्होंने तथ्य भी दे डाला। उन्होंने भगवान बजरंगबली को राजभर जाति का बताया।

Shishumanjali kharwar
Published on: 28 Dec 2024 6:58 PM IST
up news
X

मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भगवान हनुमान को बताया राजभर (न्यूजट्रैक)

Om Prakash Rajbhar Ka Bayan: उत्तर प्रदेश में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। बीते दिनों इस कार्यक्रम में एक बयान को देकर चर्चा में रहे ओमप्रकाश राजभर ने एक फिर ऐसा बयान दिया है। जिसे सुनकर हर कोई हैरत में पड़ गया है। दरअसल योगी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अब भगवान हनुमान की जाति बतायी है। साथ ही इस बात के पीछे उन्होंने तथ्य भी दे डाला। उन्होंने भगवान बजरंगबली को राजभर जाति का बताया। उन्होंने कहा कि भगवान हनुमान राजभर जाति में पैदा हुए थे। इसी लिए राजभरों को आज भी लोग भर (बानर) कहते हैं।

जिले के चितबड़ागांव क्षेत्र के वासुदेवा गांव के मुख्य द्वार पर महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा लगानी है। जिसके लिए शनिवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भूमि पूजन किया। इस दौरान उन्होंने फिर ऐसा बयान दे डाला। जिससे सियासी हल्ला मचना लगभग तय माना जा रहा है। उन्होंने कार्यक्रम के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भगवान हनुमान जी की जाति ही बता डाली।

उन्होंने कहा कि भगवान हनुमानजी राजभर जाति में पैदा हुए थे। इसलिए लोग राजभरों को भर (बानर) कहते हैं। इससे पूर्व सुभासपा की ओर से आयोजित इस भूमि पूजन समारोह में योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियों का बखान किया।

साथ ही भाजपा सरकार की यूपी में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य के गरीब वर्ग के लोग जिनके घर अभी भी मिट्टी के हैं। जिन्हें अभी तक आवास नहीं मिला है। उन्हें राज्य सरकार द्वारा शीघ्र ही आवास दिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान अरविंद राजभर, मुनीम राजभर, रोहित राजभर, बालेश्वर राजभर, लाल बदन, हीरालाल राजभर और सुग्रीव राजभर भी मौजूद रहे।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story