×

UP Politics: स्वामी प्रसाद का पद से इस्तीफा ‘ड्रामा’, राजभर ने अखिलेश को बताया ‘अपरिपक्व नेता’

UP Politics: बलिया में एक शादी समारोह में आये सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने स्वामी प्रसाद मौर्य के पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दिए जाने पर ड्रामा करार दिया।

Karuna Sindhu Singh
Published on: 14 Feb 2024 11:35 AM IST
om prakash rajbhar
X

स्वामी प्रसाद पर बरसे ओम प्रकाश राजभर (न्यूजट्रैक)

Ballia News: बलिया के करनई गाँव में एक शादी समारोह में आये सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दिए जाने पर ड्रामा करार दिया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि क्योंकि अखिलेश यादव के इशारे पर लम्बे समय से स्वामी प्रसाद मौर्य सनातन धर्म के खिलाफ बोल रहे हैं। जबकि बाबा साहब आम्बेडकर ने संविधान में जो व्यवस्था दी है। ये लोग संविधान को नहीं मानते। संविधान को मानते तो इस तरह की टिप्पणी नहीं करते। उन्होंने कहा कि आज जो स्वामी प्रसाद ने संगठन के राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफा दिया है। एमएलसी तो बने रहेंगे।

स्वामी प्रसाद एमएलसी से इस्तीफा दें तब मानूंगा

ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि आज इन्हांने इस्तीफा दिया है। कल इस्तीफा मंजूर भी कर लिए जायेंगे और परसो फिर बना भी दिए जायेंगे। ये भी तो हो सकता है लेकिन एमएलसी से इस्तीफा दें तब माना जाए। वहीं अखिलेश यादव द्वारा शिव मंदिर का उद्घाटन और पूजा के सवाल पर ओम प्रकाश राजभर ने कटाक्ष करते हुए कहा कि अखिलेश यादव अपरिपक्व नेता हैं। इस बात को शिवपाल भी कहते हैं।

अखिलेश यादव पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि शंकर भगवान कहिये चाहे कृष्ण कहिये चाहे राम कहिये अल्ला कहिये। महात्मा गाँधी ने लिखा है कि ईश्वर अल्ला तेरो नाम सबको सन्मति दे भगवान। तो अल्ला कहो ईश्वर कहो सब एक हैं। आप कृष्ण को मानेंगे। शंकर भगवान को मानेंगे लेकिन राम को नहीं मानेंगे। इसका मतलब है कि आप संविधान को नहीं मान रहे हैं। ओम प्रकाश राजभर ने किसानों के आंदोलन पर कहा कि कि जब चुनाव आता है तो विरोधी पार्टी द्वारा झोरा में अनाज भर दिया जाता है कि चलो चिल्लाओ तो ये सब विरोधियों की साजिश है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story