×

Ballia News: जान बची तो लाखों पाए! नीचे गुस्साया सांड, पेड़ पर किसान, ऐसे बचाई जान

Ballia News: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए जिला प्रशासन को कड़े निर्देश दिए गए हैं।

Karuna Sindhu Singh
Published on: 28 July 2023 4:37 PM IST

Ballia News: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए जिला प्रशासन को कड़े निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए समय-समय पर अभियान भी चलाया जाता है, लेकिन आवारा पशुओं को पकड़ने का जिला प्रशासन का अभियान नाकाफी साबित होता दिख रहा है। जिसका ताज़ा उदाहरण जिले में काफी तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो से मिल रहा है।

गुस्साए सांड को देख दो घंटे पेड़ पर बैठा रहा किसान

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति छुट्टा सांड से अपनी जान बचाने के लिए पेड़ पर बैठा हुआ है। नीचे वो सांड हुंकार भर रहा है। अपनी टांगों से हमले की मुद्रा में मिट्टी कुरेद रहा है। डर के मारे किसान ने पेड़ पर बैठे रहने में ही भलाई समझी। करीब दो घंटे पेड़ पर ही रहकर किसान ने अपनी जान बचाई।

पेड़ के नीचे किसान के उतरने का इंतजार करता रहा गुस्साया सांड

जानकारी के मुताबिक रसड़ा तहसील क्षेत्र के संवरा पांडेपुर मार्ग का ये मामला है। बीते बुधवार को यहां एक किसान की जान छुट्टा सांड की वजह से सांसत में पड़ गई थी। पंडितपुरा गांव के एक किसान खखनु चौहान अपने खेत में धान की रोपाई कर रहे थे। तभी सांड उनको देखकर मारने के लिए उनकी तरफ दौड़ा। जिसके बाद खखनु चौहान सांड से अपनी जान बचाने के लिए पास के ही एक पेड़ पर चढ़ गए। जिसके बाद सांड भी पेड़ के पास पहुंच गया तथा खखनु चौहान के उतरने का इंतजार करने लगा। सांड हुंकार भरता रहा और किसान को रह-रहकर घूरता रहा। यह सिलसिला करीब दो घंटे तक चला और खखनु चौहान दो घंटे तक पेड़ पर बैठे रहे।

कई दिनों से आतंक का पर्याय बने हैं आवारा जानवर

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सांड इस समय आतंक का पर्याय बना हुआ है। अब तक कई लोगों को घायल कर चुका है। वहीं इस मामले में जिलाधिकारी बलिया रविन्द्र कुमार का कहना है कि जनपद में निरिश्रित पशु जो भी हैं, उनको गौशाला में रखने का अभियान कुछ दिन पूर्व ही चलाया गया था। लगभग 800 गौवंश गौशाला में भिजवाए गए। अभी तक 3910 पशुओं को 10 गौशालाओं में रखवाया गया है। अभी संज्ञान में आया है कि एक सांड अभी भी खुले में है और उसकी वजह से लोगों को समस्याएं हो रही हैं। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया है कि उसको गौशाला में रखवाना सुनिश्चित करें।

Karuna Sindhu Singh

Karuna Sindhu Singh

Next Story