श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी: 35 श्रद्धालु घायल, 9 की हालत गंभीर,उपचार जारी

बौद्ध परिपथ मार्ग पर घने कोहरे के कारण तीर्थ यात्रियों से भरी  एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें दर्जनों श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस से सीएससी तुलसीपुर पहुंचाया गया जहां उनका उपचार जारी है।

Anoop Ojha
Published on: 16 Jan 2018 3:32 PM GMT
श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी: 35 श्रद्धालु घायल, 9 की हालत गंभीर,उपचार जारी
X
श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी: 35 श्रद्धालु घायल, 9 की हालत गंभीर,उपचार जारी

बलरामपु: बौद्ध परिपथ मार्ग पर घने कोहरे के कारण तीर्थ यात्रियों से भरी एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें दर्जनों श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस से सीएससी तुलसीपुर पहुंचाया गया जहां उनका उपचार जारी है।

जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम लौकहवा के निकट भीषण कोहरे के चलते एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में 35 लोग घायल हो गए जिनमें दो की हालत गंभीर है। बस पलटने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से श्रद्धालुओं को बस से बाहर निकालकर एंबुलेंस व प्राइवेट वाहनों के सहारे चिकित्सालय भिजवाया जहां उनका उपचार जारी है। इनमें 9 श्रद्धालुओं की हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है। घटना के बाद से बस ड्राइवर व कंडक्टर मौके से फरार हैं। श्रद्धालुओं के मुताबिक बस तीर्थ यात्रा के लिए निकली थी और उसे देवीपाटन, चित्रकूट, मैहर देवी, काशी, बनारस तक की यात्रा पूरी करनी थी लेकिन देवीपाटन जाते समय ही हादसा हो गया।

श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी: 35 श्रद्धालु घायल, 9 की हालत गंभीर,उपचार जारी श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी: 35 श्रद्धालु घायल, 9 की हालत गंभीर,उपचार जारी

बाराबंकी जिले के निवासी रविंद्र कुमार ने बताया गांव से बस तीर्थ यात्रा के लिए निकली थी जिसमें करीब 70 लोग सवार थे। बस को देवी पाटन चित्रकूट मैहर देवी काशी बनारस की यात्रा करनी थी। जिसके लिए प्रत्येक श्रद्धालु से 1100 रुपये किराया लिया गया था।

बस में सवार पंचम पुत्र बेचन सादुल्लाहनगर ने बताया घने कोहरे के चलते बस पलट गई रफ्तार कम होने के कारण किसी की जान नही गयी। स्थानीय लोगो के सहयोग से बस में फंसे यात्रियों को निकाला गया और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर पहुंचाया गया।

एम्बुलेंस चालक के मुताबिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर में 35 घायलों को एंबुलेंस द्वारा पहुंचाया गया जिसमें 9 की गंभीर स्थिति देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं में कमलेश कुमार पुत्र मायाराम (45) वर्ष निवासी बाबा पुरवा, गुलाब पत्नी आसाराम (50), रामहेत निवासी मोहम्मदपुर खाला, बालकराम पुत्र मंगला (7) वर्ष हेतमपुर, दशरथ पुत्र बाबादीन (50), रामसजीवन पुत्र विदेशी (50), कमली पत्नी रामलखन (60), पूनम पत्नी रविंद्र (35), शारदा पत्नी हरिनारायण (60), हरिनारायण पुत्र सुखदेव (45) को जिला अस्पताल बलरामपुर रेफर किया गया।

पूरे मामले पर थाना तुलसीपुर प्रभारी एस के त्रिपाठी ने बताया लोगों को प्राइवेट साधनों से घर पहुंचाने की व्यवस्था की गई है,ड्राइवर और कंडक्टर फरार है, बस न0 से बस मालिक व ड्राइवर व कंडक्टर की तलाश की जा रही है।

Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story