×

Balrampur News बलरामपुर में विक्षिप्त पिता ने अपने ही दो बेटों को मुख्य नहर में फेंका,एक की मौत, दुसरे की तालाश जारी

Balrampur News: मानसिक रूप से विक्षिप्त पिता मुकेश गौतम पुत्र मथुरा ने अपने दो बेटों अमरेश उम्र (11) वर्ष और आनंद उम्र (7) वर्ष को घर से गांव में बिस्किट दिलाने के लिए बाहर ले गया। उसके बाद गांव के दक्षिण स्थित राप्ती मुख्य नहर पर ले जाकर दोनों बच्चों को नहर में फेंक दिया।

Radheshyam Mishra
Published on: 26 Dec 2024 4:38 PM IST
Balrampur News ( Pic- Newstrack)
X

Balrampur News ( Pic- Newstrack)

Balrampur News: बलरामपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है। वृहस्पतिवार को जिले के थानापचपेड़वा अंतर्गत ग्राम पंचायत शंकरपुर कला निवासी एक मानसिक रूप से विक्षिप्त पिता मुकेश गौतम पुत्र मथुरा ने अपने दो बेटों अमरेश उम्र (11) वर्ष और आनंद उम्र (7) वर्ष को घर से गांव में बिस्किट दिलाने के लिए बाहर ले गया। उसके बाद गांव के दक्षिण स्थित राप्ती मुख्य नहर पर ले जाकर दोनों बच्चों को नहर में फेंक दिया। आसपास के लोगों ने देखा तो मदद के लिए दौड़े,तक तब एक बच्चे की डूबने से मौत हो चुकी थी जबकि दुसरे की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि इन बच्चों का पिता विक्षिप्त हालत में रहता है, जिसका इलाज गोरखपुर मे चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार जिले के थाना पचपेड़वा अंतर्गत ग्राम पंचायत शंकरपुर कला में गुरुवार लगभग करीब 9 :30 बजे मुकेश गौतम पुत्र मथुरा अपने बड़ा बेटा अमरेश और छोटे बेटे आनंद को गांव में बिस्किट दिलाने के लिए घर से साथ लेकर गया था। उसके बाद गांव के दक्षिण स्थित राप्ती मुख्य नहर पर ले जाकर दोनों बच्चों को नहर में फेंक दिया। नहर पर ही गन्ना लाद रहे संदीप यादव पुत्र जगत नारायन यादव ने देखा कि राप्ती मुख्य नहर में एक लड़का बहकर जा रहा है तो उसने नहर में कूद कर एक बच्चे को मृत अवस्था में बाहर निकाला और घटना की सूचना ग्राम प्रधान बृज किशोर चौधरी और ग्रामीणों तथा पचपेड़वा थाने पर दी। देखते ही देखते वहां पर ग्रामीणों का हूजूम इकठ्ठा हो गया।

वही सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और घटनास्थल पर से ही बच्चों को फेंकने वाले पिता जो कि नहर के पुल पर बैठा था उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रभारी निरीक्षक अवधेश राज सिंह ने बताया कि एक बच्चे का शव मिल गया है दूसरे बच्चे के शव की तलाश के लिए लोकल मछुआरों को लगाया गया है। साथ ही गोंडा से एनडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई है। एक बच्चा जिसका शव मिला है उसका नाम आनंद उम्र (7) वर्ष है। जबकि दूसरा लड़का अमरेश की तलाश अभी जारी रही है।वही घटना की जानकारी के बाद नायब तहसीलदार अभिनव सिंह चौहान मौके पर पहुंच गए हैं और हालात का जायजा लिया है। ग्राम प्रधान ब्रजकिशोर चौधरी ने बताया कि बच्चों को फेंकने वाला पिता मुकेश गौतम मंदबुद्धि का है जिसका इलाज गोरखपुर मे चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि परिवार की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। घटना के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है ।वही घटना स्थल पर अन्य परिजन पहुंच गए हैं। जहां कोहराम मचा हुआ है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story