×

Balrampur News: अखिलेश यादव बोले- भारतीय जनता पार्टी का बज गया बैंड

Balrampur News: सपा सुप्रीमो ने कहा कि अग्निवीर वाले भी नौजवान जानते होंगे, फौज में पक्की नौकरी मिलती थी, इन्होंने आधी अधूरी कर दी। उन्होंने कहा कि वह अपने नौजवानों से कह कर जा रहे हैं कि जब सरकार बनेगी तो अग्निवीर की व्यवस्था हमेशा हमेशा के लिए समाप्त कर दी जायेगी।

Radheshyam Mishra
Published on: 15 May 2024 9:38 PM IST
Balrampur News
X
सपा प्रत्याशियों के साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Pic:Newstrack)

Balrampur News: श्रावस्ती लोकसभा और गैसड़ी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को बलरामपुर के गैंसड़ी विधानसभा क्षेत्र के बिशनपुर टनटनवा गांव पहुंचे। जहां पर एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि संविधान बचेगा तो लोकतंत्र बचेगा और लोकतंत्र बचेगा तो वोट देने का अधिकार बचेगा। उन्होंने दावा किया कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो अग्निवीर व्यवस्था समाप्त कर पहले वाली व्यवस्था लागू कराई जायेगी।

राशन के साथ देंगे डाटा

सपा सुप्रीमो ने कहा कि अग्निवीर वाले भी नौजवान जानते होंगे, फौज में पक्की नौकरी मिलती थी, इन्होंने आधी अधूरी कर दी। उन्होंने कहा कि वह अपने नौजवानों से कह कर जा रहे हैं कि जब सरकार बनेगी तो अग्निवीर की व्यवस्था हमेशा हमेशा के लिए समाप्त कर दी जायेगी। सपा मुखिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी मिलकर कह रही है कि गरीबों के राशन की गुणवत्ता बेहतर करेंगे, और मात्रा भी बढ़ानी होगी तो वह भी करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा हम अपने गरीबों को भरोसा दिला कर जा रहे हैं जहां राशन बढ़ेगा, वहीं राशन के साथ डाटा देने का भी काम करेंगे।

माहौल तो इंडिया गठबंधन का है

उन्होंने भाजपा की चुटकी लेते हुए कहा कि जब से इलेक्ट्रोरल बॉन्ड की जानकारी बाहर आई है तब से भारतीय जनता पार्टी का बैंड बज गया है। उन्होंने मीडिया पर भी कटाक्ष किया और कहा कि मीडिया वाले सच्चाई नहीं दिखाते हैं। उन्होंने कहा कि सातवें चरण तक ये सभी मीडिया वाले भी हमारे तरफ आ जाएंगे। जो हमारे संविधान में बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जी ने हमें अधिकार दिए हैं। उन अधिकारों को भी ये सरकार छीनना चाहती है। उन्होंने कहा कि जो लोग संविधान बदलना चाहते हैं उन्हें लोग बदल देंगे। संविधान बचेगा तो हमारा लोकतंत्र बचेगा। अखिलेश ने दावा किया कि माहौल तो इंडिया गठबंधन का है और गिनती में हम उनसे ज्यादा हैं।

यहां तक इन्होंने, बिजली भी महंगी कर दी

अखिलेश यादव ने कहा कि जब माहौल बीजेपी के खिलाफ हो जाता है तो इनकी भाषा बदल जाती है। जब इस डबल इंजन ने कोई विकास ही नहीं किया तो इस इंजन को हटना ही पड़ेगा। उन्होंने जनता से कहा कि इस कामचोर, विकास चोर डबल इंजन की सरकार को हटाओगे कि नहीं। आवाज आई हटायेंगे। उन्होंने कहा कि नौजवानों बताओ मोटरसाइकिल महंगी हो गई कि नहीं ? आवाज आई बहुत महंगी हो गई। कहा कि भाजपा सरकार डीजल, पेट्रोल से लेकर हर चीज महंगी कर दी। यहां तक इन्होंने, बिजली भी महंगी कर दी। इसलिए अब बीजेपी का रथ धंस गया है और यह हवा बनाने के लिए जो कहते थे 400 पार, अब भाजपा वालों को दिखाई पड़ रही है 4 सौ हार।

अखिलेश ने कहा कि अब इनको 140 करोड़ जनता 140 सीट से ज्यादा नहीं देने जा रही है। इसलिए अब भाजपा के दिन लदने वाले हैं इसीलिए यह लोग आम जनता को भ्रमित कर रहे हैं। सपा मुखिया ने अपने भाषण के दौरान श्रावस्ती लोकसभा इंडिया गठबंधन ( सपा) प्रत्याशी राम सिरोमणि वर्मा और गैसड़ी विधानसभा में हो रहे उपचुनाव के लिए सपा प्रत्याशी राकेश यादव को भारी मतों से साईकिल चुनाव निशान पर बटन दबाकर जिताने की अपील भी की।



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story