×

Balrampur News: MLK PG कालेज मैदान में अखिल भारतीय प्री क्वार्टर हॉकी टूर्नामेंट मैच संपन्न, लखनऊ,नागपुर, गाजीपुर और तमिलनाडु के बीच मैच

Balrampur News:शुक्रवार को पहला प्री क्वार्टर फाइनल मैच स्पॉटर्स सेंट्रल बोर्ड लखनऊ और अश्विनी स्पोर्ट्स एकेडमी कर्नाटक के बीच खेला गया। टीकमगढ़ के खिलाड़ी आकाश पाल को उनके शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Radheshyam Mishra
Published on: 27 Dec 2024 8:19 PM IST
Balrampur News: MLK PG कालेज मैदान में अखिल भारतीय प्री क्वार्टर हॉकी टूर्नामेंट मैच संपन्न, लखनऊ,नागपुर, गाजीपुर और तमिलनाडु के बीच मैच
X

MLK PG कालेज मैदान में अखिल भारतीय प्री क्वार्टर हॉकी टूर्नामेंट मैच संपन्न (NEWSTRACK)

Balrampur News: महाराजा बीपी सिंह फोर्टिस्के आर्केस्ट्रा के खेल मैदान पर शुक्रवार को चार प्री क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। शुक्रवार को पहला प्री क्वार्टर फाइनल मैच स्पॉटर्स सेंट्रल बोर्ड लखनऊ और अश्विनी स्पोर्ट्स एकेडमी कर्नाटक के बीच खेला गया। मैच शुरू होने से पहले गैसरेड्डी क्षेत्र के उपाध्यक्ष राकेश यादव, एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अरविंद प्रताप सिंह पटवाल, एमएलके पीडिया महाविद्यालय के वर्कशॉप प्रो. जापान, इलेक्ट्रॉनिक्स प्लांट्स इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्टीट्यूट डॉ. अब्दुल कयूम ने प्रत्येक खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

दोनों टीमों ने दमदार खेल दिखाया और मैच के अंत तक दोनों एक-एक गोल करके आगे रहीं। अंत में मैच का फैसला सडन डेथ नियम से हुआ। जिसमें नलका की टीम ने कर्नाटक की टीम को 4-2 के अंतर से हरा दिया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कर्नाटक के गोलकीपर रामानंद को दिया गया। पहले हाफ तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। दूसरे हाफ के 45वें मिनट में नागपुर के खिलाड़ी दीपक पटेल ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 से जीत दिला दी।

टीकमगढ़ के खिलाड़ी आकाश पाल को उनके शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इसी क्रम में तीसरा मैच पहलवान नाथ टैगोर विश्वविद्यालय भोपाल और श्रीमेघन सिंह हॉकी अकादमी करमपुर के बीच खेला गया जिसमें श्रावस्ती मिनी राम शिरोमणि वर्मा और कांग्रेस नेता दीपांकर सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर -1 से हारने के बाद क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

तीसरे मैच में राहुल राजभर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। जबकि चौथा प्री क्वार्टर फाइनल मैच तमिल पुलिस और स्टार एलीवेटर्स के बीच खेला गया। भाजपा जिला परिणाम रवि मिश्रा, कांग्रेस नेता हारिस बिन राय और ऐस डॉ संतोष मित्रा ने चौथे प्री क्वार्टर फाइनल मैच के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की दूसरे हाफ के 40वें से 44वें मिनट में तमिलनाडु पुलिस के खिलाड़ी मातम एम ने गोल कर मैच 3-0 से जीत लिया और अपनी टीम को क्वार्टर फाइनल में पहुंचा दिया।

चौथे मैच का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मातम एम को दिया गया। इस दौरान आयोजन समिति के सचिव डॉ. राजीव रंजन, डॉ. आलोक शुक्ला, डॉ. ऋषि पांडेय, कुशाग्र सिंह, अभिषेक सिंह, डॉ. मॉडल चौहान व डॉ. अनामिका सिंह, संजय शुक्ला, भगवान गुप्ता समेत अन्य पाठक मौजूद रहे।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story