×

Viksit Bharat Sankalp Yatra के माध्यम से भाजपा में बढ़ा लोगों का विश्वास, आमजन को मिल रहा कई योजनाओं का लाभ

Balrampur News: कार्यक्रम में भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पौत्री अंजली मिश्रा ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के बारे में बताते हुए कहा कि "इस योजना के अंतर्गत आज की तारीख तक लगभग 10 करोड़ कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं।

Radheshyam Mishra
Published on: 14 Dec 2023 8:22 PM IST
Balrampur News
X

Balrampur News (Pic:Newstrack)

Balrampur News: केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी और लोगों को मौके पर लाभ देने के लिए इन दिनों पूरे भारत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस यात्रा के माध्यम से जहां गांव-गांव में लोगों को सरकारी विभाग के अधिकारियों के द्वारा केंद्रीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही कई योजनाओं का लाभ भी आमजन को दिया जा रहा है। इसी क्रम में वृहस्पतिवार को जनपद बलरामपुर के सदर ब्लॉक के ग्रामसभा गंगापुर लखना में केन्द्र सरकार द्वारा संचालित "विकसित भारत संकल्प यात्रा" कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन बलरामपुर ने किया। बता दें कि इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने हेतु संकल्पबद्ध हैं।

कार्यक्रम में भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पौत्री अंजली मिश्रा ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के बारे में बताते हुए कहा कि "इस योजना के अंतर्गत आज की तारीख तक लगभग 10 करोड़ कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं। यह प्रधानमंत्री मोदी की अंत्योदय का संकल्प है जो पिछड़े क्षेत्रों के लोगों को भी इस योजना का लाभ दिलवा रहे हैं। अंजली ने कहा कि जहां लोग लकड़ी-चूल्हे पर भोजन बनाते थे, उस धुएँ से अस्वस्थ होते थे, वहीं आज एलपीजी ने उनके जीवन को धुंआ मुक्त कर उनके जीवन को उज्जवल कर दिया है।"

कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी सागर सिंह ने विभिन्न योजनाओं के बारे विस्तृत जानकारी दी, जिनमें प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, निराश्रित महिला पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना आदि मुख्य योजनाएं रहीं। इस अवसर पर बलरामपुर सदर विधायक पल्टूराम, पूर्व प्रधान राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, प्रधान राधेश्याम यादव, जिला कार्यसमिति सदस्य संदीप उपाध्याय, मण्डल अध्यक्ष राकेश गुप्ता, विवेक पाण्डेय, मण्डल उपाध्यक्ष आलोक सिंह, मण्डल महामंत्री दिनेश पाण्डेय, शक्ति केन्द्र संयोजक रविन्द्र पाण्डेय, बूथ अध्यक्ष अमित पाण्डेय, बूथ अध्यक्ष राजेश पाण्डेय सहित सम्मानित गणमान्यों व सम्बन्धित अधिकारी भी उपस्थिति रहे।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story