TRENDING TAGS :
Balrampur News: झारखंडी रेलवे स्टेशन पर बुनियादी सुविधाओं हुईं डिरेल, छाया बदहाली का आलम, यात्रियों की नहीं कोई पूछ
Balrampur News: झारखंडी रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की कमी, सुरक्षा की स्थिति कमजोर, यात्रियों को हो रही परेशानी।
Balrampur News: बलरामपुर जिले का झारखंडी रेलवे स्टेशन महाकुंभ जैसे बड़े आयोजनों के बावजूद अपनी बदहाली के कारण यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। जबकि प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं के अच्छे इंतजाम किए गए हैं, बलरामपुर में स्थित झारखंडी स्टेशन पर कई समस्याएं अब भी जस की तस बनी हुई हैं।
झारखंडी रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं की भारी कमी देखी जा रही है। स्टेशन के बाहर ऑटो और टैंपो वालों का जमावड़ा रहता है, जिससे ट्रेनों के समय यात्री आसानी से अंदर और बाहर नहीं आ पाते हैं। स्टेशन के मुख्य द्वार पर सुरक्षा की कोई खास व्यवस्था नहीं है, जिससे यात्रियों को असुविधा होती है। ट्रेनों के रुकने के दौरान स्टेशन पर व्यवस्था की पूरी तरह से कमी नजर आती है।
शहर के बीचों-बीच है स्टेशन
झारखंडी रेलवे स्टेशन, जो शहर के बीच में स्थित है, से प्रतिदिन लगभग 22 ट्रेनें गुजरती हैं। इनमें 12 यात्री और 10 मालवाहक ट्रेनें शामिल हैं, जबकि हर महीने लगभग 18,000 से अधिक लोग यहां से सफर करते हैं। हालांकि, स्टेशन की मासिक कमाई लगभग 10 लाख रुपये है, लेकिन इस भारी कमाई के बावजूद यहां की यात्री सुविधाएं नदारद हैं। स्टेशन पर तीन टिकट काउंटर हैं, लेकिन कभी-कभी एक ही काउंटर खोला जाता है, जिससे यात्रियों को लंबी कतारों का सामना करना पड़ता है।
सबसे बड़ी समस्या पानी की है, क्योंकि यात्रियों के लिए पीने का पानी उपलब्ध नहीं है। हालांकि पानी की टंकियां बनाई गई हैं, लेकिन टोटियां गायब हैं, जिससे पानी का अभाव रहता है। इसके अलावा, शौचालयों की स्थिति भी बदहाल है, और बारिश के दौरान स्टेशन के अन्य हिस्सों में पानी टपकने की समस्या होती है।
स्टेशन मास्टर ने दी जानकारी
इस संबंध में झारखंडी रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर शिव शंकर ने बताया कि इस समस्याओं को लेकर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है और जल्द ही उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा ताकि यात्री सुविधाओं में सुधार किया जा सके।