TRENDING TAGS :
Balrampur Accident: दर्दनाक सड़क हादसा! बाइक से परीक्षा देने जा रहे छात्रों को ट्रक ने रौंदा, तीन की मौत
Balrampur Accident: जनपद में बाइक से परीक्षा देने जा रहे छात्रों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
Balrampur Accident (Social Media)
Balrampur Accident: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। जनपद में बाइक से परीक्षा देने जा रहे छात्रों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में तीन छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। शवों को कब्जे में लेकर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक बाइक सवार छात्र एमएलके कॉलेज में परीक्षा देने जा रहे थे। लेकिन, सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने छात्रों को रौंद दिया, जिससे छात्रों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक छात्रों की पहचान संदीप भारती, दीपक पासवान, आंचल गुप्ता के रूप में हुई है। सभी मृतक छात्र बीए प्रथम सेमेस्टर के बताए जा रहे हैं। जनपद के ग्राम खजुरिया के रहने वाले मृतक छात्र बताये जा रहे हैं।
Next Story