×

Balrampur News: मनाया गया श्री राणी सती दादी का जन्मोत्सव, 211 महिलाओं ने किया मंगल पाठ

Balrampur News: बलरामपुर में श्री झुझनू वाली दादी का मंगल उत्सव भगवतीगंज स्थित अग्रवाल भवन के महाराजा अग्रसेन मंदिर में आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम 12वां मंगल पाठ उत्सव व श्री राणी सती दादी के जन्मोत्सव के साथ हुआ।

Radheshyam Mishra
Published on: 11 Nov 2024 4:02 PM IST
Birth anniversary of Shri Rani Sati Dadi was celebrated, 211 women recited Mangal Paath
X

मनाया गया श्री राणी सती दादी का जन्मोत्सव, 211 महिलाओं ने किया मंगल पाठ: Photo- Newstrack

Balrampur News: उत्तर प्रदेश के जनपद बलरामपुर में श्री झुझनू वाली दादी का मंगल उत्सव भगवतीगंज स्थित अग्रवाल भवन के महाराजा अग्रसेन मंदिर में आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम 12वां मंगल पाठ उत्सव व श्री राणी सती दादी के जन्मोत्सव के साथ हुआ। जिसमें सहयोगी संस्था राणी सती दादी परिवार महिला मंगल समिति व आयोजक राणी सती दादी परिवार मंगल समिति भगवतीगंज बलरामपुर द्वारा किया गया।


211 महिलाओं ने दादी का मंगल पाठ किया

इस मौके पर 211 महिलाओं ने दादी का मंगल पाठ किया और श्री राणी सती कथा की सुनाते हुए कलाकारों ने नृत्य नाटिका का मंचन भी किया । इसके अलावा अग्रवाल भवन के श्री महाराजा अग्रसेन मंदिर में जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने श्री राणी सती दादी के जन्म से लेकर शिक्षा-दीक्षा, शादी व वीरगाथा का वर्णन किया। महिलाओं ने विधिविधान से हल्दी रस्म निभाई "मेंहदी ओ मेंहदी इतना बता दे कौन सा काम किया है" तथा जय दादी के जयकारों से कार्यक्रम स्थल गूंजता रहा है।


कार्यक्रम में चुनरी व लाल साड़ी पहने महिलाओं ने राणी सती के भजन गया। जिसमें सूरत से आई पाठवाचिका सुरभी बिरजुका ने सुनाया कि-

"चुनडी ल्याजा हा भवानी थारा सेवक आज रे।

आढो ओढो ना दादी जी थोड़ा आगे आय रे।

मान राख लो भवता को मैया थे तो आज रे।

होंगे ठाठ निराले तेरे होंगे ठाठ निराले।

एक बार तू भी दादी के घर में मंगल पाठ करा ले।"

दादी जी के मंगल को दादी ही सजाती हैं।

किस्मत वालों के घर में दादी आती हैं।


दादी तेरे भरोसे मेरा परिवार

इस दौरान राणी सती का सुंदर दरबार सजाया गया। महिलाओं ने तन धन बाबो सेठ म्हारी नारायणी सेठानी मइया की कृपा जिस पर हो जाए मौज उड़ाए, दादी तेरे भरोसे मेरा परिवार है। आदि गीतों पर डांडिया नृत्य किया।


इस दौरान बलरामपुर सदर विधायक पलटू राम, धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू चैयरमेन, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी, सौम्य अग्रवाल, सुशील हमीरवासिया, देवी कांन्त अग्रवाल अंकुर अग्रवाल, सीता राम तुलस्यान, अजय अग्रवाल मनीष तुलस्यान,सुशील अग्रवाल सुरेंन्द्र अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक व जिलाध्यक्ष वैश्य समाज जनपद बलरामपुर, डी पी सिंह, मनोज चौरसिया व महिलाओं मे सुनीता अग्रवाल, ममता अग्रवाल, बबीता अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, रितु अग्रवाल, सुमन तुलस्यान, सीमा तुलस्यान, गुड़िया गुप्ता कमलापुरी, सिंपल शर्मा, अर्चना सिंह, श्यामा अग्रवाल रिंकी अग्रवाल, मीरा सिह, सविता सिह, रेशम सिह, नूरी जयसवाल मधु गुप्ता, पूनम गुप्ता, मंजू लता चौहान, सीमा सिंह, निधि सिह कंचन गुप्ता, खुशबू गुप्ता सहित भारी संख्या में श्री राणी सती दादी जी के मंगल पाठ में प्रसाद भी पाये ।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story