×

Balrampur News: बलिदान दिवस पर लगेगा रक्तदानियों का मेला, अभियान में प्रतिभाग करेंगी कई संस्थाएं

Balrampur News: बलरामपुर, सामाजिक संस्था निफा (नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स) तीन दिवसीय संवेदना-2 अभियान के तहत 21, 22 और 23 मार्च 2025 को बलिदान दिवस के अवसर पर पूरे विश्व में रक्तदान शिविर आयोजित कर देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि देगी।

Radheshyam Mishra
Published on: 28 Feb 2025 8:38 PM IST
Balrampur News
X

blood donors will be organized on Balidan Diwas many organizations will participate (Photo: Social Media)

Balrampur News: बलरामपुर, सामाजिक संस्था निफा (नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स) तीन दिवसीय संवेदना-2 अभियान के तहत 21, 22 और 23 मार्च 2025 को बलिदान दिवस के अवसर पर पूरे विश्व में रक्तदान शिविर आयोजित कर देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि देगी। निफा संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नू ने बताया कि इस अभियान में 20 देशों समेत भारत के 28 राज्यों, 8 केंद्र शासित प्रदेशों और 800 जिलों में 2400 रक्तदान शिविर आयोजित कर 150000 यूनिट रक्त एकत्र करने का लक्ष्य रखा गया है।

अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया

बलरामपुर के ब्लडमैन आलोक अग्रवाल ने बताया कि निफा द्वारा इसके पूर्व वर्ष 2021 में संवेदना-1 अभियान के अंतर्गत 1500 से अधिक रक्तदान शिविर आयोजित कर लगभग 100000 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया था और प्रतिभागियों व संस्थाओं को उनके राज्यों में विभिन्न अवार्ड सेरेमनी में मुख्य अतिथियों द्वारा वर्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड लंदन एवं इंटरनेशनल लाइफ सेवर अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया था। इस अभियान में बलरामपुर में भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसके लिए बलरामपुर के ब्लडमैन आलोक अग्रवाल को लखनऊ में हुए सम्मान समारोह में (उत्तर प्रदेश पुलिस) के एडीजीपी विनोद सिंह द्वारा सम्मानित किया गया था।

विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

निफा की जिला बलरामपुर इकाई के जिलाध्यक्ष पंकज उपाध्याय एवं जिला सचिव वैभव त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से बताया कि आगामी 23 मार्च 2025 दिन रविवार को प्रातः 10:00 बजे से एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय शारदा पब्लिक स्कूल तुलसीपुर रोड में आयोजित किया जा रहा है जिसमें 100 से अधिक रक्तदानियों के रक्तदान का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस रक्तदान शिविर के लिए अभी तक 35 रक्तदानियों ने अपने नाम के साथ रजिस्ट्रेशन भी करा लिया है।

संवेदना-2 अभियान के अंतर्गत बलरामपुर जनपद में आयोजित होने वाले इस रक्तदान शिविर के मुख्य संयोजक एवं संवेदना-2 अभियान के उत्तर प्रदेश सह-संयोजक जिले के प्रसिद्ध ब्लडमैन आलोक अग्रवाल ने बताया कि इस बार के अभियान के अंतर्गत आयोजित होने वाले शिविरों में 30 यूनिट से अधिक रक्तदान कराने वाली संस्थाओं को वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ़ एक्सीलेंस इंग्लैंड के द्वारा प्रतिभागिता के प्रमाण पत्र प्रदत्त किए जाएंगे। साथ ही इंटरनेशनल लाइफ़ सेवर अवार्ड एवं मोमेंटो निफा द्वारा प्रदत्त किए जाएंगे।

हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा

निफा बलरामपुर इकाई के जिला संयोजक संदीप उपाध्याय ने बताया कि इस शिविर में रक्तदाताओं को देश के लिए बलिदान देने वाले क्रांतिकारियों के परिजनों द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने "नशा नहीं, रक्तदान करें" के नारे को सार्थक करने के लिए जिले के सभी युवक-युवतियों व आम लोगों से अपील की है कि वे संकल्प लें कि वे देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले इन शहीदों के लिए अपना रक्तदान कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देंगे। संवेदना-2 रक्तदान शिविर के आयोजन में मुख्य सहयोगी यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की बलरामपुर इकाई के अध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह व उपाध्यक्ष कुमार पीयूष ने बताया कि इससे पहले भी निफा के सहयोग से संगठन द्वारा विभिन्न रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है।

इस वर्ष के अभियान में विभिन्न मीडिया संस्थानों ने भी मीडिया पार्टनर के रूप में जुड़कर इसे सफल बनाने में सहयोग दिया है। साथ ही शारदा पब्लिक स्कूल के प्रबंधन व शिक्षण स्टाफ भी इस शिविर में पूर्ण सहयोग दे रहे हैं। संवेदना-2 अभियान के राष्ट्रीय संयोजक एवं निफा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार दुबे ने बताया कि अब तक राष्ट्रीय स्तर पर लगभग 400 शिविर पंजीकृत हो चुके हैं, जिनके माध्यम से 50,000 यूनिट से अधिक रक्त का संग्रह सुनिश्चित किया जा चुका है।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story