×

Balrampur News: बलरामपुर पुलिस ने फर्जी वीजा रैकेट का किया पर्दाफाश, ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार

Balrampur News: पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि कुवैत का फर्जी वीजा बनाकर 4.35 लाख रुपये हड़पने के मामले में तीन आरोपियों को उतरौला कोतवाली पुलिस ने दबोचा है।

Radheshyam Mishra
Published on: 30 Nov 2024 6:52 PM IST
Balrampur News ( Pic- Newstrack)
X

Balrampur News ( Pic- Newstrack)

Balrampur News: बलरामपुर जनपद के थाना कोतवाली उतरौला पुलिस ने शनिवार को वीजा दिलाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करके फर्जी बीजा बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह के मास्टरमाइंड दुबई में हैं।पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपितों के साथ ही विदेशी नागरिक भी ठगी में शामिल है। इनके बैंक खाते सील कर दिए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि कुवैत का फर्जी वीजा बनाकर 4.35 लाख रुपये हड़पने के मामले में तीन आरोपियों को उतरौला कोतवाली पुलिस ने दबोचा है। बताया कि इनके बारे में दूतावास से वीजा दिए जाने का सत्यापन कराने के दौरान फर्जी पाया गया है।

एसपी विकास कुमार ने बताया कि इस पूरे गिरोह का मास्टर माइंड दुबई में है। पुलिस उसके बारे में अन्य जानकारी उपलब्ध करा रही हैं और उम्मीद है कि मास्टर माइंड पर बहुत जल्द शिकंजा पुलिस कस लेगी।एसपी विकास कुमार ने शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि तुलसीपुर थाना क्षेत्र के रेहरा गांव निवासी शकील अहमद ने विगत 13 अक्तूबर को उतरौला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। तहरीर में कहा था कि गैड़ास बुजुर्ग थाना के मझौवा कुर्थवा वर्तमान पता सिफा हॉस्पिटल के सामने डुमरियागंज रोड उतरौला निवासी मो. ताहिर खान व उतरौला कोतवाली के नयानगर विशुनपुर निवासी ताहिर अली ने वीजा के नाम पर ठगी की है। पुलिस सावधानी के साथ विवेचना कर रही थी।

शनिवार को पाया गया कि उक्त लोगों ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर शकील सहित अन्य कई लोगों के साथ भी कुवैत का वीजा बनवाने के नाम पर 4.35 लाख रुपये हड़प लिया है। बताया है कि आरोपीगण कूटरचित वीजा तैयार करके पीड़ितों से मेडिकल के नाम पर 50 हजार रुपये व मेडिकल फेल हो जाने के नाम पर एक लाख रुपये ठगी करते थे।

उन्होंने कहा कि विगत दिनों मुकदमा दर्ज करने के बाद एएसपी नम्रिता श्रीवास्तव के निर्देशन में पुलिस ने वीजा का दूतावास से सत्यापन कराया। इसमें भी वीजा फर्जी पाया गया। इसके बाद पुलिस ने शनिवार को ताहिर अली निवासी नयानगर विशुनपुर थाना उतरौला के अतिरिक्त प्रकाश में आये मोहम्मद आरिफ व मोहम्मद अहमद निवासी मझौवा कुर्थुवा थाना गैंडास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर हाल पता ग्राम लालगंज उतरौला जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने बताया कि ऐसा देखा गया है कि इस तरह के कार्य करने वाले लोग फर्जी ऑनलाइन प्रोफाइल और ई-मेल बना के रखते हैं जरिये वीजा लेने के इच्छुक लोगों से संवाद करते हैं और ठगी करते हैं। जांच में पता चला कि आरोपित वीजा कंपनी का अधिकृत प्रतिनिधि होने का दावा कर वीजा संबंधी सभी सेवाएं प्रदान करने का सीधे-सीधे लोगों को आश्वासन देते थे। जिसके बदले में मोटी रकम ले लेते हैं। इसके साथ ही ऐसे लोग मुख्य रूप से उन्हें निशाना बनाते थे, जिन्हें वर्क वीजा की आवश्यता होती थी, क्योंकि यह मिलना मुश्किल होता है। पर्यटक एवं व्यावसायिक श्रेणी के वीजा में फेरबदल कर वर्क वीजा का बना देते थे। फेरबदल के लिए 'लव पीडीएफ एडिटर' का प्रयोग करते थे। इनके फेसबुक व जीमेल खातों को खोलने के लिए कई लोगों के सिम कार्ड का इस्तेमाल भी करते हैं।

उन्होंने बताया है कि इसके साथ ऐसा काम करने वाले लोगों के बारे में ऐसा भी देखा गया है कि वीजा दस्तावेज को यह लोग संपादित कर पीड़ितों को भेजकर मोटी रकम वसूलते थे। साथ ही यह लोग बैंक खातों का इंतजाम पहले से करते रहते हैं, जिसमें ठगी की रकम ले लेते हैं। उन्होंने जनपद वासियों से अपील भी किया है कि वीजा बनवाने से पहले जांच परख और पड़ताल कराके पैसा दे। जरूरत पड़ने पर संबंधित क्षेत्र की पुलिस से भी सही जानकारी ले।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story