×

Balrampur News: सीएम योगी बलरामपुर पहुंचे, मुख्यमंत्री ने बलरामपुर को स्मार्ट सिटी बनाने का किया ऐलान

Balrampur News: सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर बलरामपुर पहुंचे।इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर को स्मार्ट सिटी बनाने का ऐलान कर दिया है।

Radheshyam Mishra
Published on: 20 March 2025 10:54 PM IST
Balrampur News: सीएम योगी बलरामपुर पहुंचे, मुख्यमंत्री ने बलरामपुर को स्मार्ट सिटी बनाने का किया ऐलान
X

CM Yogi announced to make Balrampur a smart city (Photo: Social Media)

Balrampur News: सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर बलरामपुर पहुंचे।इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर को स्मार्ट सिटी बनाने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही विकास के यहां कार्य पूरे होंगे। मुख्यमंत्री ने मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय की वेबसाइट का शुभारंभ भी किया। इसके साथ ही लोगो का विमोचन किया।

इस दौरान मां देवीपाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रविशंकर सिंह ने सीएम को बताया कि स्थानीय संस्कृतियों की छवि विश्वविद्यालय में दिखेगी। उन्होंने विश्वविद्यालय भवन का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करने का भी निर्देश दिया, जिससे अपने भवन में संचालन शुरू हो सके। सीएम ने कहा कि बलरामपुर जनपद का विकास में तेजी से आगे बढ़ेगा।

सीएम योगी बलरामपुर पहुंचे

सीएम योगी बलरामपुर पहुंचे

इसके बाद मुख्यमंत्री ने देवीपाटन शक्तिपीठ तुलसीपुर मंदिर पहुंचे और मंदिर के बाहर मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद मां पाटेश्वरी धाम में आगामी नव रात्रि को लगने वाले मेले का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मेले के समय यातायात के बेहतर प्रबंध करने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के लिए बेहतर तैयारी की जाए । बता दें कि देवी पाटन मेले में देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं।

श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर व्यवस्था करने के साथ ही अस्थाई बस अड्डा का कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। सीएम ने मेले के दौरान दर्शन की व्यवस्था, परिसर में प्रबंधन आदि के साथ ही अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। इस मौके पर डीएम पवन अग्रवाल ने तैयारियों की पूरी जानकारी दी।

सीएम योगी बलरामपुर पहुंचे

सीएम योगी बलरामपुर पहुंचे

इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिले के जनप्रतिनिधियों से विकास कार्यों की जानकारी ली। इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों को समय से पूरा करें।इस दौरान सीएम ने देवी पाटन मंदिर में पूजा अर्चना भी किया और प्रदेश की सुख-समृद्धि की मांग की। इसके पूर्व मुख्यमंत्री गोंडा से राजकीय हेलीकॉप्टर से बलरामपुर के भवनियापुर तुलसीपुर स्थित मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के हेलीपेड पर पहुंचे। दौरे पर अधिकारियों से मुख्यमंत्री ने आगामी बाढ बचाव के लिए महत्वपूर्ण प्रस्तावो को शासन को भेजने का भी निर्देश दिया तथा नदियों की चैनलाइजिंक और जलाशयों की डृजिग पर भी जोर दिया। इसके साथ ही युवा उद्यमी विकास अभियान जैसी स्वरोजगार योजनाओं में प्रगति लाने को भी कहा।

सीएम योगी बलरामपुर पहुंचे

सीएम योगी बलरामपुर पहुंचे

साथ ही बैंक से ऋण वितरण में तेजी लाने पर जोर दिया।नीति आयोग के सूचकांकों पर शत प्रतिशत प्रगति का लक्ष्य निर्धारित किया। आगामी त्यौहार पर इंडो-नेपाल बॉर्डर पर पुलिस एवं एसएसबी की संयुक्त टीम की सघन गश्त और अवांछित गतिविधियों पर भी नजर रखने का निर्देश दिया। इस दौरान सीएम ने देवी पाटन मंदिर में संचालित गौशाला में पहुंचकर गायों को अपने हाथों से चारा भी खिलाया।


बैठक में महंत मिथिलेश नाथ योगी, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, जिलाध्यक्ष रवि मिश्र, एमएलसी साकेत मिश्र, विधायक सदर पल्टूराम, विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा, विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, पूर्व विधायक शैलेश सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, डीपी सिंह, श्याम मनोहर तिवारी, एडीजी गोरखपुर रेंज डॉ. केएस प्रताप कुमार, आयुक्त शशिभूषण लाल सुशील, डीआईजी अमित पाठक, डीएम पवन अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहित तमाम जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

सीएम योगी आदित्यनाथ देवीपाटन मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे। वही जिले के अधिकारियों ने देवीपाटन क्षेत्र का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व देवी पाटन क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सीएम कल शुक्रवार को सुबह 09 बजे मंदिर से प्रस्थान करके मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय हेली पैड पहुंचेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर से पुणे के लिए रवाना होंगे।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story