×

Balrampur News: बलरामपुर में अन्नपूर्णा भवनों और दूकानों का किया गया लोकार्पण

Balrampur News: मुख्यमंत्री द्वारा एवं ई-वेइंग स्केल लिंक्ड ई-पॉस मशीनों के माध्यम से खाद्यान्न वितरण के शुभारम्भ किया।

Radheshyam Mishra
Published on: 3 March 2024 11:56 AM GMT
Balrampur News :
X

Balrampur News :

Balrampur News :बलरामपुर मे सदर विधायक पलटूराम ने सिसई में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन का हुआ लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोकभवन सभागार लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नवनिर्मित 1100 अन्नपूर्णा भवनों मॉडल उचित दर दुकानों का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा 79000 उचित दर दूकानों पर ई-वेइंग स्केल लिंक्ड ई-पॉस मशीनों के माध्यम से खाद्यान्न वितरण का शुभारम्भ भी किया गया।मुख्यमंत्री द्वारा एवं ई-वेइंग स्केल लिंक्ड ई-पॉस मशीनों के माध्यम से खाद्यान्न वितरण के शुभारम्भ इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 10 उचित दर विक्रेताओं को प्रतीकात्मक अन्नपूर्णा भवन की चाबी सौंपी गयी मुख्यमंत्री द्वारा एवं ई-वेइंग स्केल लिंक्ड ई-पॉस मशीनों के माध्यम से खाद्यान्न वितरण के शुभारम्भ इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से 10 उचित दर विक्रेताओं को प्रतीकात्मक अन्नपूर्णा भवन की चाबी सौंपी गयी ।।

क्षेत्रवासियों ने एलईडी स्क्रीन के माध्यम से देखा एवं सुना

बलरामपुर मे मुख्य अतिथि विधायक सदर पल्टूराम एवं मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य की उपस्थिति में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से देखा एवं सुना गया। विधायक सदर द्वारा ग्राम पंचायत सिसई में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन माॅडल उचित दर दुकान का फीता काटकर लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि जनपद बलरामपुर में कुल 10 नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन माॅडल उचित दर दुकान का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। विधायक ने उपस्थित क्षेत्रवासियों का स्वागत एवं अभिवादन करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की दूरदर्शी एवं विकासपरक सोच तथा व्यवस्थाओं के सुचारू लाभ मिल पा रहा है । इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेन्दु, डीसी मनरेगा, खण्ड विकास अधिकारी, बलरामपुर, ग्राम प्रधान सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण व जनमानस उपस्थित रहे। BALR

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story