×

CM Yogi In Balrampur: बलरामपुर पहुंचे सीएम योगी, कल राजकीय विश्वविद्यालय का करेंगे शिलान्यास

CM Yogi Balrampur Visit: सीएम योगी 15 मार्च को राजकीय विश्व विद्यालय समेत विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम आज शाम बलरामपुर पहुंच गए हैं।

Radheshyam Mishra
Published on: 14 March 2024 3:51 PM IST (Updated on: 14 March 2024 8:22 PM IST)
कल बलरामपुर में होंगे योगी आदित्यनाथ।
X

कल बलरामपुर में होंगे योगी आदित्यनाथ। (Pic: Social Media)

CM Yogi Visit To Balrampur: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार दौरे कर रहे हैं। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ प्रदेश के विभिन्न जनपदों में पहुंच कर जनता से संवाद कर रहे हैं। साथ ही जनपद में विकास कार्यों का लोकार्पण भी कर रहे हैं। इसी क्रम में योगी आदित्यनाथ कल के कार्यक्रम के लिए बलरामपुर पहुंच गए हैं। यहां तमाम कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आज शाम ही मुख्यमंत्री बलरामपुर पहुंच गए हैं।

राजकीय विश्वविद्यालय की रखेंगे आधारशिला

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर 14 मार्च की शाम को बलरामपुर पहुंचे हैं। रात्रि में यहीं पर विश्राम करेंगे। सीएम कल देवी पाटन मंदिर परिसर में लगने वाले चैत्र नवरात्रि मेले की समीक्षा करेंगे। शुक्रवार को बलरामपुर जिला मुख्यालय पर कोयलरा गांव में बनने वाले राजकीय विश्व विद्यालय की आधारशिला रखेंगे। डीएम ने बताया कि सीएम योगी राजकीय विश्व विद्यालय का शुक्रवार को शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा एन एच 730 के चौड़ीकरण, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, पूर्वांचल विकास निधि योजना के 33 सड़कों के निर्माण कार्य, नाबार्ड योजना के एक दर्जन सड़कों का निर्माण कार्य सहित 211 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। वहीं 300 बेड के अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सालय महाविद्यालय, 31 किलोमीटर लंबे लालिया हरिहरगंज बनकटवा मार्ग का चौड़ीकरण, महाराजगंज लालिया मार्ग का चौड़ीकरण सहित 451 परिजनाओ का लोकार्पण करेंगे।

बलरामपुर में सीएम का हुआ स्वागत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बलरामपुर दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी का उड़नखटोला तुलसीपुर अन्तर्गत देवीपाटन मंदिर उतरा। हेली पैड पर ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का देवीपाटन मंदिर के महन्थ मिथिलेश नाथ, भाजपा जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, भाजपा लोकसभा प्रत्याशी एमएलसी साकेत मिश्र, सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, नगर पालिका बलरामपुर अध्यक्ष डॉ धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरु, पूर्व अध्यक्ष,राकेश सिंह, चन्द्र प्रकाश सिंह गुड्डू, चेयरमैन पचपेड़वा ,रवि वर्मा चेयरमैन गैसडी प्रिन्स वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस, जन्मेजय सिंह,श्याम मनोहर तिवारी, एंव डीएम अरबिन्द सिंह, एसपी केशव कुमार समेत अन्य गणमान्य ने गुलाब भेंट कर उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री योगी, देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर में ही आज रात्रि विश्राम करेंगे ।कल शुक्रवार को 15 मार्च को मां पाटेश्वरी देवी विश्विद्यालय शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही सीएम, 211 परियोजनाओं का शिलान्यास व 240 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे । इस मौके पर सीएम योगी द्वारा, 1500 करोड़ की विकास कार्यों शुभारंभ होगा।

आला अधिकारियों ने लिया था जायजा

सीएम योगी श्रावस्ती, गोंडा समेत अन्य आसपास के जनपदों से समूह और अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में समाजिक सरोकार से जुड़े उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिला पुरूषों का उत्साह वर्धन करने के लिए पुरूस्कृत करेंगे। इसके लिए श्रावस्ती समेत अन्य जिला के प्रत्येक विकासखण्ड से पचास समूह में काम करने वाले महिला पुरूषों को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयारी कर ली थी। डीएम अरविंद सिंह, एसपी केशव कुमार सहित जिले के तमाम आला अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर सुरक्षा एवं कार्यों का जायजा लिया था। सीएम के आगमन को देखते हुए देवीपाटन मंडल की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है और पुलिस के जवान जगह जगह तैनात हैं। बलरामपुर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पांच अपर पुलिस अधीक्षक,12 पुलिस क्षेत्राधिकारी,55 एस एच ओ,160 सब इंस्पेक्टर ,एक हजार सिपाही और 270 महिला कर्मचारी तथा एक पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात किए गए हैं।



Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story