×

Balrampur News: तेज रफ्तार डीसीएम और पिकअप में भिड़ंत, चालक-खलासी की मौत, पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी

Balrampur News: हादसे में पिकअप चालक निसार मोहम्मद. पुत्र नसरूदीन (30 वर्षीय), निवासी जागुवासाई, जिला बदायूं और श्याम सिंह यादव पुत्र महेंद्र पाल सिंह यादव, निवासी फिलनगर, शाहजहांपुर की मौत हो गई।

Radheshyam Mishra
Published on: 8 Feb 2025 9:07 PM IST
Balrampur News
X

तेज रफ्तार डीसीएम और पिकअप में भिड़ंत (Photo- Social Media)

Balrampur News: यूपी के बलरामपुर में एक बार फिर से तेज रफ्तार हादसे का कारण बना है। शनिवार को जिले के गैंसड़ी कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार पिकअप और डीसीएम में भिड़ंत हो गई। हादसे में पिकअप चालक निसार मोहम्मद. पुत्र नसरूदीन (30 वर्षीय), निवासी जागुवासाई, जिला बदायूं और श्याम सिंह यादव पुत्र महेंद्र पाल सिंह यादव, निवासी फिलनगर, शाहजहांपुर की मौत हो गई।

ओवरटेक के दौरान हुई यह भिड़ंत

स्थानीय लोगों का कहना है कि पिकप द्वारा डीसीएम को ओवरटेक के दौरान यह भिड़ंत हुई है। हादसा कोतवाली क्षेत्र के मुख्य एनएच मार्ग पर बसंतपुर गांव के पास शनिवार को हुई है। बताया जा रहा है कि बलरामपुर से बढ़नी की तरफ आगे पीछे चल रही तेज रफ्तार डीसीएम और पिकप में हुई टक्कर इतनी तेज थी कि डीसीएम अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे विद्युत पोल से टकरा गई और पोल को तोड़ते हुए सड़क से नीचे चली गई।

वहीं डीसीएम सड़क पर एक पुलिया से टकराकर जाकर रुक गई। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाना गैसड़ी पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप सवार दो लोगों को बाहर निकालकर एंबुलेंस से सीएचसी गैसड़ी पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।


पुलिस ने बताया

कोतवाल बलजीत कुमार राव ने बताया कि मृतकों की पहचान निसार मोहम्मद पुत्र नसरुद्दीन (30) वर्षीय निवासी जागुवासाई जिला बदायूं तथा श्याम सिंह यादव पुत्र महेंद्र पाल सिंह यादव निवासी फिलनगर शाहजहांपुर के रूप में हुई है। हादसे की मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है। परिजनों के मुताबिक निसार अपने सहयोगी श्याम सिंह यादव के साथ पिकअप पर फॉर्म गद्दा लादकर रजडेरवा ( गैसड़ी) जा रहा था।

बताया गया है कि जिस डीसीएम से भिड़ंत हुई उस पर मटर लदा हुआ। जो बढ़नी जा रही थी। वही हादसे के बाद डीसीएम चालक वाहन को छोड़कर मौके पर फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक हादसा पिकप द्वारा डीसीएम को ओवरटेक करने और नींद में होने से हुआ है। फिलहाल मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शवों का पंचनामा करके पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story