×

Balrampur News: दादी रानी सती पर आधारित फिल्म देखकर दर्शक हुए भावुक, परिवार ने उतारी आरती भजनों पर किया नृत्य

Balrampur News: फिल्म में बताया गया है कि महाभारत काल में अभिमन्यु की पत्नी उत्तरा ने अगले जन्म में गुलसामल जी के यहां नारायणी के रूप में जन्म लिया। अभिमन्यु ने जाली राम जी के घर तनधनजी के रूप में जन्म लिया।

Radheshyam Mishra
Published on: 28 March 2025 4:40 PM IST
Audience became emotional after watching the film based on Dadi Rani Sati
X

दादी रानी सती पर आधारित फिल्म देखकर दर्शक हुए भावुक (Photo- Social Media)

Balrampur News: उत्तर प्रदेश के जनपद बलरामपुर के भगवतीगंज नगर में श्री रानी सती दादी सेवा समिति के तत्वाधान में महारानी श्री रानी सती दादी के जीवन चरित्र पर आधारित मोटी सेठानी फिल्म भक्त लोगों ने देखा,मोटी सेठानी फिल्म प्रारंभ होने से पहले टीटू सिनेमा के हाल में भक्तों ने दादी के भजनों पर जमकर नित्य किया । इसके बाद दादी जी की पूजा अर्चना की । सबसे बाद में दादी जी की आरती की गई जिसमें मोटी सेठानी फिल्म दो दिन दिखाया गया।


रानी सती दादी की फिल्म देखकर भावुक हुए लोग

इस फिल्म को देखने के लिए बड़ी संख्या में महिलाओं पुरुष बच्चों ने फिल्म को देखकर हुए भावुक हुए । फिल्म में रानी सती दादी की ऐतिहासिक कथा को दर्शाया गया है, जिसमें यह फिल्म राजस्थान के फिल्म की निर्माता राणा संजय तुलस्यान द्वारा बनाई गई है ।


फिल्म में बताया गया है कि महाभारत काल में अभिमन्यु की पत्नी उत्तरा ने अगले जन्म में गुलसामल जी के यहां नारायणी के रूप में जन्म लिया। अभिमन्यु ने जाली राम जी के घर तनधनजी के रूप में जन्म लिया।


टीटू सिनेमा दिखाई गई फिल्म

टीटू सिनेमा के मैनेजर बबलू शर्मा ने टॉकीज के हाल में भक्तों को एक-एक करके लाइन से बैठाया जिसमें बबीता अग्रवाल सुनीता अग्रवाल, रितु अग्रवाल सुमंन तुलस्यान, ममता अग्रवाल, मंजू हमीरवासिया खुशबू अग्रवाल, अमीता अग्रवाल पूनम चौधरी सिंपल शर्मा, श्यामा अग्रवाल, पूनम गोयल, नीतू अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल, आस्था अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल गुड़िया गुप्ता कमलापुरी मधु गुप्ता व प्रमोद चौधरी, प्रवीण अग्रवाल, देवीकान्त अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, सीताराम तुलसीराम, रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक बलरामपुर, सूरज अग्रवाल, अजय अग्रवाल पंकज अग्रवाल, राजू अग्रवाल मनीष अग्रवाल,सुभाष अग्रवाल पवन शर्मा, विनोद बंसल, विवेक अग्रवाल आदि लोगों ने टीटू सिनेमा में मोटी सेठानी फिल्म देखा।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story