×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Balrampur News: भजन संध्या में बालाजी के भजनों पर जमकर झूमे श्रद्धालु

Balrampur News: भजन संध्या कार्यक्रम में गायक वैभव सक्सेना ने जो खेल गए प्राणों पर श्री राम के लिए जरा दोनों हाथ उठाओ मेरे हनुमान के लिए जैसे भजन संध्या का प्रस्तुतीकरण किया।

Radheshyam Mishra
Published on: 3 April 2024 10:58 PM IST
Balrampur News
X

Balrampur News (Pic:Newstrack)

Balrampur News: बलरामपुर में तहसील उतरौला नगर अन्तर्गत बालाजी सेवा समिति के तत्वाधान में रामलीला मैदान निकट भारती विद्यालय इंटर कॉलेज मोहल्ला आर्य नगर में बालाजी महाराज घाटा मेहंदीपुर धाम का तृतीय वर्ष का विशाल जागरण मंगलवार देर रात्रि 9:00 बजे से बुधवार सुबह तक चला। जागरण समाप्ति के बाद विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उतरौला विधायक रामप्रताप वर्मा रहे।

जबकि विशिष्ट अतिथि अनूप गुप्ता चेयरमैन प्रतिनिधि उतरौला,तथा समाज सेवी रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी, बालाजी सेवा समिति उतरौला के अध्यक्ष संतोष कसौधन,महामंत्री संतोष सोनी, कोषाध्यक्ष मनोज सोनी संरक्षक श्रवण सोनी उपाध्यक्ष अमित गुप्ता आदि रहे। इस दौरान कमेटी के सभी लोगों को जय श्री राम का पट्टी पहनाकर स्वागत किया। भजन संध्या कार्यक्रम में गायक वैभव सक्सेना ने जो खेल गए प्राणों पर श्री राम के लिए जरा दोनों हाथ उठाओ मेरे हनुमान के लिए जैसे भजन संध्या का प्रस्तुतीकरण किया।


जबकि भजन गायिका शिप्रा सलोनी गोरखपुर ने मुझे तिल तिल करके मत मारो कुछ और पल ज़िंदा रहने दो। मुझे लाल हरे में मत बाटो मेरे छत पे तिरंगा रहने दो..तथा भजन गायिका गुड़िया सलोनी कानपुर ने मेहंदीपुर बालाजी के भजन पर झूम उठे श्रद्धालु हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है जैसे भजन संध्या पर श्रद्धालु जमकर झूमे। इस तरह रात भर बालाजी सरकार के भजनों पर श्रद्धालु झूमते रहे। इस दौरान बालाजी सेवा सिमित उतरौला की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में बालाजी महाराज का छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया।


इस दौरान भजन गायक राज पांडेय गोरखपुर, भजन गायक शाही राज गोरखपुर व कई अन्य भजन गायकों ने भी भजन संध्या कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान मास्टर मिंटू झांकी ग्रुप कानपुर द्वारा मनमोहक झांकिया भी दिखाई गयी और नृत्य नाटिका के भजन पर श्रद्धालुओं ने जमकर जयकारे भी लगाए। नृत्य नाटिका के कलाकारों ने राम लक्ष्मण सीता हनुमान जी, गणेश जी, मां काली जी, राधा कृष्ण, शिव पार्वती, सहित कई बहुत ही सुंदर झांकियां प्रस्तुत की जिसमें श्री दुखहरण नाथ मंदिर के महंत पुरुषोत्तम गिरी,राजू महाराज आचार्य, अनूप पंडित, बालाजी सेवा समिति उतरौला के अध्यक्ष संतोष कसौधन, महामंत्री संतोष सोनी, कोषाध्यक्ष मनोज सोनी संरक्षक श्रवण सोनी, रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिलाध्यक्ष वैश्य समाज जनपद बलरामपुर, उपाध्यक्ष अमित गुप्ता, व्यवस्थापक विजय श्रीवास्तव नरेन्द्र पटवा संयोजक,बलराम कौशल व्यवस्थापक मोनू गुप्ता देवानंन्द गुप्ता,ओम प्रकाश गुप्ता योगेश गुप्ता,शुभम गुप्ता,अंकित गुप्ता,संतोष पटवा,आशीष कसौधन,सचिन गुप्ता रितिक गुप्ता,लल्लू,पंकज गुप्ता, दयानंद कौशल, दीपू कौशल, संजय कौशल, राधेश्याम वर्मा, संदीप जयसवाल, राजू गुप्ता, अंकित कौशल, पुनीत जयसवाल गुड्डू कसौधन, पवन सोनी, बबलू गुप्ता, आकाश गुप्ता, व आदि महिला पुरुष बच्चे सहित भारी संख्या में लोगों ने बढ़ चढ़कर प्रसाद ग्रहण किया और देर रात तक चले जागरण में भक्तों ने पूरी रात जयकारे लगाए व प्रभु की इच्छा तक लोगों ने प्रसाद भी ग्रहण किया।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story