TRENDING TAGS :
Balrampur News: डीएम के आदेश पर हेल्प लाइन नम्बर जारी, हीटवेव एवं अग्निकाण्ड से बचाव को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक
Balrampur News : डीएम ने अग्निकाण्ड की घटनाओं के दौरान राहत एवं बचाव कार्य के अग्निशमन विभाग द्वारा जनपद में 06 अग्निशमन वाहन तैनात किये हैं।
डीएम पवन अग्रवाल (photo: social media )
Balrampur News: डीएम पवन अग्रवाल ने बढ़ रही गर्मी एवं संभावित अग्निकाण्ड की घटनाओं को रोकने के लिए राजस्व, स्वास्थ्य, अग्निशमन तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों को सतर्क करते हुए विभागों के कन्ट्रोल रूम सक्रिय करा दिये हैं। डीएम ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में जनसामान्य तथा मवेशियों को हीटवेव(लू) से तथा अग्निकाण्ड की घटनाओं से बचाने के लिए सभी सम्बन्धित अधिकारियों को कड़े निर्देश निर्गत किये हैं।
डीएम मंगलवार को राजस्व, स्वास्थ्य, अग्निशमन, विद्युत, पंचायतीराज, शिक्षा विभाग, पशुपालन, पुलिस, मनरेगा, सिंचाई, अधिशासी अधिकारी नगर निकायों, जलनिगम, नलकूप, श्रम विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, कृषि विभाग, परिवहन एवं यातायात विभाग के अधिकारियों मानक अनुरूप प्रबंध सुनिश्चित करने तथा जनसामान्य को हीटवेव एवं अग्निकाण्ड की घटनाओं से बचाव के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिये हैं। वहीं लोगों से बचाव उपायों को अपनाने तथा समय-समय पर जारी की जाने वाली चेतावनियों के अनुसार कार्य करने की अपील की है।
आपात स्थिति में इन नम्बरों पर कॉल कर लें मदद
डीएम ने अग्निकाण्ड की घटनाओं के दौरान राहत एवं बचाव कार्य के अग्निशमन विभाग द्वारा जनपद में 06 अग्निशमन वाहन तैनात किये हैं जिनमें 02 वाहन सदर तहसील में, 02 वाहन तहसील तुलसीपुर में, 01 वाहन थाना पचपेड़वा में तथा 01 अग्नि शमन वाहन तहसील उतरौला में उपलब्ध है। आग लगने या आपात स्थिति में जनसामान्य जिला अग्नि शमन अधिकारी के नम्बर 9454418819 , फॉयर स्टेशन तहसील सदर के नम्बर 9454418820 , फॉयर स्टेशल तहसील तुलसीपुर के नम्बर 9454418821 तथा फॉयर स्टेशन तहसील उतरौला के नम्बर 7839861626 पर कॉल कर सूचना दे सकते है तथा मदद मांग सकते हैं।
डीएम के निर्देश पर जिला मुख्यायल पर कलेक्ट्रेट में जिला इमरजेन्सी सेन्टर हेल्प लाइन नम्बर- 9170277336 तथा तहसील बलरामपुर कन्ट्रोेल रूम नम्बर 8127731411 तहसील उतरौला कन्ट्रोल रूम नम्बर- 7991441311व 9454416061एवं तहसील तुलसीपुर के कन्ट्रोल रूम नम्बर- 9454416070 अथवा 8400696224 पर कॉल करके मदद ली जा सकती है। इसी प्रकार विद्युत विभाग द्वारा भी जनपद स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष एवं उपखण्ड स्तर पर उपखण्डवार अधिकारियों की ड्यूटी लगाते हुए हेल्प लाइन नम्बर जारी किये हैं। विद्युत विभाग का जनपद स्तरीय कन्ट्रोल रूम नम्बर 8382860173 तथा टोल फ्री नम्बर 1912 है जिस पर कभी भी कॉल करके विद्युत सम्बन्धी मदद ली जा सकती है।
इसी प्रकार विद्युत वितरण उपखण्ड प्रथम बलरामपुर नगर इंजीनियर प्रेमचन्द्र, मो0 नम्बर 9415901529 विद्युत वितरण उपखण्ड द्वितीय बलरामपुर इंजीनियर वीरेन्द्र यादव मो0 नम्बर 9453004837 विद्युत वितरण उपखण्ड तृतीय बलरामपुर दंजीनियर नईमुद्दीन मो0 नम्बर 9453007361, विद्युत वितरण उपखण्ड तुलसीपुर इंजीनियर रामसेवक मो0 नम्बर 9415901538 विद्युत वितरण उपखण्ड हर्रैया सतघरवा इंजीनियर राजेन्द्र सिंह मो0 नम्बर- 9415901538 तथा विद्यतु वितरण उपखण्ड उतरौला नगर इंजीनियर अरविन्द कुमार गौतम मो0 नम्बर 9415901526, उपखण्ड पचपेड़वा इंजीनियर अब्दुल अजीज मो0 नम्बर 9415009824 विद्युत वितरण उपखण्ड रेहरा इंजीनियर राजकुमार यादव मो0 नम्बर- 8005465379 तथा विद्युत वितरण उपखण्ड उतरौला ग्रामीण इंजीनियर रमेश मौर्य मो0 नम्बर- 7307809071पर कॉल करके त्वरित मदद ली जा सकती है। वहीं किसी भी स्वास्थ्य इमरजेन्सी के दौरान मदद के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी* कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम नम्बर 7704995639 पर फोन करके सहायता प्राप्त की जा सकती है।