×

Balrampur News: आबकारी मंत्री ने की जिले के विकास कार्यों एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा, दिए दिशा-निर्देश

Balrampur News: प्रभारी मंत्री ने कहा, सभी अधिकारीगण सरकार की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करते हुए उनको धरातल पर उतारें एवं आम जनमानस को योजनाओं का लाभ दें।

Network
Report Network
Published on: 28 Sept 2023 9:14 PM IST
Excise Minister reviewed the development works and law and order of the district, gave guidelines
X

आबकारी मंत्री ने की जिले के विकास कार्यों एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा, दिए दिशा-निर्देश: Photo-Newstrack

Balrampur News: सूबे के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल एक दिवसीय दौरे पर बलरामपुर पहुंचे। उन्होंने बीजेपी कार्यालय अटल भवन में बीजेपी कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों से मुलाकात की और लोकसभा चुनाव की तैयारियों की जानकारी की। आबकारी मंत्री ने विकास भवन में आयोजित जिले की कानून-व्यवस्था एवं विकास कार्यों की भी समीक्षा की।

आबकारी मंत्री ने विकास भवन में देर शाम तक चली बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान नगर पालिका में साफ सफाई की व्यवस्था, किसान सम्मान निधि, मोटे अनाज के प्रति जागरूकता अभियान, विद्युत आपूर्ति, गड्ढा मुक्ति, आयुष्मान भारत, जिला मुख्यालय को 02 लाइन से 04 लेन पर जोड़े जाने, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, मनरेगा, एनआरएलएम, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, पर्यटन विकास की संभावनाओं की तलाश, मिशन कायाकल्प, सामूहिक विवाह, कन्या सुमंगला योजना,कर करेत्तर, दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकों की उपलब्धता, निराश्रित गोवंश, आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन, ग्राम चैपाल आदि की समीक्षा की।

पराली लाओ खाद ले जाओ योजना

समीक्षा बैठक में मंत्री ने पराली लाओ खाद ले जाओ की योजना का व्यापक प्रचार प्रसार विकासखंड स्तर पर किए जाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाए जाने, निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल का नियमित निरीक्षण किए जाने का निर्देश दिया और विकास खंडों में ग्राम आयोजित होने वाले ग्राम चैपाल में जन प्रतिनिधि गण को आमंत्रित किए जाने तथा विकासखंड स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित किए जाने का भी निर्देश दिया।

इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि सभी अधिकारीगण सरकार की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करते हुए उनको धरातल पर उतारें एवं आम जनमानस को योजनाओं का लाभ दें। इस अवसर पर जिलाधिकारी अरविन्द सिंह ने कहा कि प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में बेहद रचनात्मक एवं सकारात्मक ढंग से बैठक संपन्न हुई और उनके निर्देशों का पालन किया जायेगा।

इस अवसर पर बलरामपुर सदर विधायक पलटूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, पुलिस अधीक्षक केशव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, प्रभागीय वनधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए सीपी श्रीवास्तव, कृषि अधिकारी आर पी राना व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story