TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Balrampur: टीटू सिनेमा हाल में 'मैं अटल हूं' प्रदर्शित, पूर्व पीएम की पौत्री ने करवाया प्रसारण, फिल्म के निर्माता रहे मौजूद

Balrampur News: कार्यक्रम की आयोजक अंजली मिश्रा ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि, 'बाबा (अटल जी) के जीवन की प्रमुख घटनाओं को इस फिल्म में बखूबी दिखाया गया है। बलरामपुर की जनता के हृदय में आज भी उनकी यादें बसती हैं।'

Radheshyam Mishra
Published on: 20 Jan 2024 7:07 PM IST
Balrampur News
X

 पूर्व पीएम की पौत्री के साथ फिल्म के निर्माता (Social Media) 

Balrampur News: बलरामपुर के टीटू सिनेमा हॉल में 'मैं अटल हूं ..' फिल्म का प्रदर्शन शनिवार (20 जनवरी) को हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पौत्री अंजली मिश्रा द्वारा फिल्म का प्रसारण कराया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में फिल्म के निर्माता संदीप सिंह उपस्थित रहे।

नगर के टीटू सिनेमा में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर बनी फिल्म 'मैं अटल हूं' का प्रसारण हुआ। फिल्म दोपहर 1 बजे शुरू हुई और 3.30 बजे समापन हुआ। समापन के पश्चात निर्माता संदीप सिंह का सभी ने बुके देकर स्वागत किया।

निर्माता बोले- आगे भी ऐसी फिल्म बनाऊंगा

इस दौरान निर्माता संदीप सिंह ने प्रेस को संबोधित किया। उन्होंने कहा, 'यह मेरा सौभाग्य है कि अटल जी जैसे महापुरुष पर मैंने फिल्म बनाई है। आज इसके रिलीज पर मुझे बलरामपुर आने का मौका मिला। मैंने अपने जीवन में अनेकों ऐसी फिल्में बनाई, आगे भी बनाता रहूंगा जिससे समाज में नवचेतना उत्पन्न हो। उन्होंने कहा, ऐसी फाइलों में राष्ट्र के प्रति लोगों का समर्पण बढ़े। मैं युवाओं को यह फिल्म देखने के लिए आग्रह करता हूं। अंजली मिश्रा जी ने मुझे बलरामपुर बुलाया था। मैं उनका आभार प्रकट करता हूं।'

अटल जी की पौत्री बोलीं- मेरे विशेष क्षणों में यह

कार्यक्रम की आयोजक अंजली मिश्रा ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि, 'बाबा (अटल जी) के जीवन की प्रमुख घटनाओं को इस फिल्म में बखूबी दिखाया गया है। बलरामपुर की जनता के हृदय में आज भी उनकी यादें बसती हैं। यदि मैं ऐसा कहूं कि वास्तव में 'अटल बलरामपुर के और बलरामपुर अटल का' तो यह वाक्य आज मुझे सिनेमा हॉल में चरितार्थ होता हुआ दिखाई दिया है। आज उनके राजनैतिक मूल्य पुनः उभर कर विश्व के पटल पर इस फिल्म के माध्यम से आया है। अपने बलरामपुर जिलावासियों के साथ यह फिल्म देखकर मैं प्रसन्न भी हूं। साथ ही भावुक भी। मेरे व्यक्तिगत जीवन के विशेष क्षणों में यह पल आज अमर हो गया।'

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री हनुमंत सिंह, विभाग संघचालक सौम्य अग्रवाल, लोकसभा प्रभारी अवधेश श्रीवास्तव, लोकसभा संयोजक शंकर दयाल पाण्डेय, सदर विधायक पल्टूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, चन्द्र प्रकाश सिंह गुड्डू, नगर पालिका अध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू, नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह, अजय सिंह पिंकू, डी पी सिंह, महेश मिश्रा ओम, शिव प्रसाद द्विवेदी, ओम प्रकाश मिश्रा, सभासदगण आदि गणमान्य उपस्थित रहे।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story