×

Balrampur News: गाजीपुर की टीम ने जीता हाकी टूर्नामेंट, मिला 75 हजार रुपये का पुरस्कार व ट्रॉफी

Balrampur News: इस दौरान महाविद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत एवं चक द इंडिया गीत पर समूह नृत्य करके सभी अतिथियों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।इस दौरान प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडेय ने टूर्नामेंट की आख्या प्रस्तुत की।

Radheshyam Mishra
Published on: 30 Dec 2024 8:21 PM IST
Balrampur News
X

Balrampur News

Balrampur News: बलरामपुर एमएलके पीजी कॉलेज के खेल मैदान पर चल रहे महाराजा सर बीपी सिंह अखिल भारतीय प्राइज मनी हाकी टूर्नामेंट का फाइनल मैच सोमवार को खेला गया। फाइनल हाकी मैच गाजीपुर की टीम ने जीतकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। इसके बाद गाजीपुर के खिलाड़ी खुशी से उछल पड़े और एक दूसरे को बधाई दी।अंत में गाजीपुर टीम के प्रतिभा के धनी हाकी खिलाड़ी राहुल राजभर को मैन आफ द मैच से चुना गया जबकि प्रतिभा के धनी नागपुर के हाकी खिलाड़ी पीयूष सत्याकर को प्लेयर आफ द टूर्नामेंट के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं गाजीपुर के नीरज यादव को बेस्ट स्कोर के अवार्ड से नवाजा गया।

इसके पहले फाइनल मैच से पहले मुख्य अतिथि डीएम पवन अग्रवाल का महाविद्यालय में छात्राओं ने वेद मंत्रों के साथ तिलक लगाकर स्वागत किया।इस दौरान स्काउट गाइड के छात्रों ने मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि डीएम पवन अग्रवाल को सलामी दी।इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडेय व आयोजन समिति के सदस्यों ने डीएम को बुके व तुलसी का पौधा भेंटकर उनका स्वागत और अभिनन्दन किया।इस मौके पर टूर्नामेंट अध्यक्ष व महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव लेफ्टीनेंट कर्नल आके मोहंता सहित अन्य अतिथियों का भी बैज लगाकर स्वागत किया गया।

इस दौरान महाविद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत एवं चक द इंडिया गीत पर समूह नृत्य करके सभी अतिथियों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।इस दौरान प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडेय ने टूर्नामेंट की आख्या प्रस्तुत की।इस मौके पर मुख्य अतिथि डीएम पवन अग्रवाल एवं टूर्नामेंट अध्यक्ष ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके फाइनल मैच शुरु करने की अनुमति दी। टूर्नामेंट का फाइनल मुकबला श्रीमेघबरन सिंह हाकी एकेडमी करमपुर गाजीपुर एवं नागपुर एकेडमी नागपुर के बीच खेला गया। पहले हाफ के पांचवें मिनट में गाजीपुर के खिलाड़ी चंदन राजभर ने पेनाल्टी कार्नर से गोल करके टीम का खाता खोला और 29 वें मिनट में गाजीपुर के खिलाड़ी त्रिलोकी बेनवंशी व 30 वें मिनट में अजीत यादव ने मैदानी गोल करके टीम को 3-0 से बढ़त दिला दी। जबकि नागपुर के खिलाड़ी आकाश यादव ने 51वें मिनट में गोल किया। इसके बाद कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी।

इस तरह करमपुर गाजीपुर की टीम ने 3-1 से मैच जीतकर टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को ट्राफी और 75 हजार रुपये पुरस्कार दिया ।इस दौरान अखिल भारतीय हाकी टूर्नामेंट की विजेता गाजीपुर की टीम को मुख्य अतिथि डीएम पवन अग्रवाल ने ट्राफी एवं 75 हजार रुपये पुरस्कार प्रदान किया। वही उप विजेता नागपुर की टीम को रनर कप के साथ 51 हजार रुपये के पुरूस्कार से पुरस्कृत किया गया।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story