×

Balrampur : श्रीराम कथा के शुभारंभ से पहले मंगल कलश यात्रा,301 महिलाओं ने मंगल कलश यात्रा की शोभा बढाई

Balrampur News: जनपद बलरामपुर उतरौला ग्राम हाशिमपारा में नव युवक गणेश पूजन महोत्सव द्वारा पांच दिवसीय का संगीतमय श्री राम कथा के शुभारंभ से पहले 301 महिलाओं ने मंगल कलश यात्रा निकाली।

Radheshyam Mishra
Published on: 9 Sept 2024 6:56 AM IST
Balrampur News  ( Pic- Newstrack)
X

Balrampur News ( Pic- Newstrack) 

Balrampur News: श्री राम कथा के प्रारंभ में 301 महिलाओं द्वारा नगर के मुख्य मार्गों पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा का शुभारंभ नव युवक गणेश पूजन महोत्सव ने पूजा-अर्चना कर किया।जनपद बलरामपुर उतरौला ग्राम हाशिमपारा में नव युवक गणेश पूजन महोत्सव द्वारा पांच दिवसीय का संगीतमय श्री राम कथा के शुभारंभ से पहले 301 महिलाओं ने मंगल कलश यात्रा निकाली। यात्रा को मुख्य अतिथि रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी, विशिष्ट अतिथि रामचंद्र गुप्ता पूर्व जिला पंचायत सदस्य व रविन्द्र गुप्ता प्रधान हाशिमपारा ने रवाना किया।


कलश यात्रा में प्रभु श्रीराम के भजनों से वातावरण भक्तिमय रहा। जिसमें शिव मंदिर से होते हुए काली माई थान मंदिर में पहुंचकर सभी महिलाओं के कलश में प्रधान रविन्द्र गुप्ता ने जल डाला। इसके बाद ये कलश श्री राम कथा के ग्राउंड मे पहुंचे और कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान भक्तों ने जगह-जगह कलश यात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।इस दौरान भजनों पर भक्त खूब झूमे। रामजी को मन में बसाए रखना.अवध में आए हैं श्रीराम, केसरी के लाल मेरा छोटा सा ये काम, मेरे रामजी से कह देना जय सिया राम आदि भजनों ने भाव विभोर कर दिया। जिसमें अध्यक्ष राधे विक्रम गुप्ता ने बताया कि श्री राम कथा का श्री अयोध्या धाम से कथा व्यास अमृता त्रिपाठी द्वारा पांच दिवसीय कथा सुनाया जाएगा।


इस अवसर पर रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय मानव कल्याण, रामचंद्र गुप्ता पूर्व जिला पंचायत सदस्य, रविन्द्र गुप्ता प्रधान हाशिमपारा, पंडित लक्ष्मी मिश्रा, रुपेश सोनी, अनूप मिश्रा अश्विनी मौर्या, मंजीत मिश्रा, अनुज गुप्ता दीपक गुप्ता, बेचन गुप्ता, विष्णु गुप्ता, किशन गुप्ता, अमित गुप्ता संदीप गुप्ता गोलू गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, राहुल गुप्ता आडवाणी मिश्रा, विनोद गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद उमेश मिश्रा, प्रेमलाल यादव, लालजी तिवारी नंदनाल शर्मा, कृष्ण कुमार हनुमान कौशल, रूपेश गुप्ता, नीतू गुप्ता, पवन यादव, अंकित चंद्रा बरेली, अमन गुप्ता, उमेश गुप्ता गब्बर छोटकू यादव, दिनेश रामदीन गुप्ता, जगदंबा आदि काफी में महिलाएं कलश लेकर शामिल रहे।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story