×

Balrampur News : गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों की शहादत को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया गया, निकाली गई प्रभात फेरी

Balrampur News : गुरु गोविंद सिंह के चारों पुत्रों की शहादत दिवस पर मंगलवार को जिले के तुलसीपुर स्थित भाजपा कार्यालय पर वीर बाल दिवस कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।

Radheshyam Mishra
Published on: 24 Dec 2024 10:08 PM IST
Balrampur News : गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों की शहादत को वीर बाल दिवस के रूप में मनाया गया, निकाली गई प्रभात फेरी
X

Balrampur News : गुरु गोविंद सिंह के चारों पुत्रों की शहादत दिवस पर मंगलवार को जिले के तुलसीपुर स्थित भाजपा कार्यालय पर वीर बाल दिवस कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया।

तुलसीपुर भाजपा विधायक कैलाश नाथ शुक्ल ने कहा कि गुरु गोविंद के पुत्रों की शहादत पर प्रधानमंत्री के आह्वान पर यह कार्यक्रम वीर बाल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विदेशी व मुगल आक्रांताओं के जुल्म और अत्याचार व भारत का इस्लामीकरण रोकने के लिए सिखों के धर्मगुरु गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों ने अपनी शहादत देने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि देश में आजादी के बाद कांग्रेस और कम्युनिस्टों ने साजिश के तहत उन वीर साहबजादों की शहादत का इतिहास इस देश की जनता से दूर रखा।

जिलाध्यक्ष महामंत्री विष्णु देव गुप्त ने कहा कि सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए गुरु गोविंद सिंह ने अपने चारों पुत्रों को बलिदान कर दिया। उनकी इस शहादत को कभी बुलाया नहीं जा सकता है। इसके बाद जिले के तुलसीपुर नगर स्थित भाजपा कार्यालय से भाजपा कार्यकर्ताओं और सिख समुदाय के लोगों ने नगर में गुरु गोविंद सिंह के वीर पुत्रों के त्याग व बलिदान को याद करने के लिए प्रभात फेरी निकाली।

प्रभात फेरी का नेतृत्व तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ल व भाजपा जिला महामंत्री विष्णु देव गुप्त के किया। प्रभात फेरी भाजपा कार्यालय से नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई हनुमान गढ़ी चौराहा पहुंचकर समाप्त हुई।इस अवसर पर प्रेम कुमार मित्तल, अशोक यादव, शिव दयाल कौशल, आनंद तिवारी, विजय सोनी व शिवकुमार वाल्मीकि , रबिन्द्र गुप्ता, संजय शुक्ल आदि मौजूद रहे।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story