TRENDING TAGS :
Balrampur: गुरु गोरक्षनाथ स्वास्थ यात्रा के मेगा चिकित्सा शिविर का समापन, मरीजों का हुआ इलाज
Balrampur: बलरामपुर में नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेश के तत्वाधान में आयोजित “गुरु गोरक्षनाथ स्वास्थ यात्रा”का तृतीय दिन मेगा चिकित्सा शिविर का समापन हो गया।
Balrampur News: यूपी के जनपद बलरामपुर में नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेश के तत्वाधान में आयोजित “गुरु गोरक्षनाथ स्वास्थ यात्रा”का तृतीय दिन मेगा चिकित्सा शिविर का समापन हो गया। शक्ति शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर के प्रांगण में कैंम्प लगा कर हजारों जरूरत मंद मरीजों को दवा एवम् परामर्श दिया गया। जिसमें नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेश सेवा भारती,विश्व हिंदू परिषद एकल विद्यालय अभियान,सीमा जागरण मंच,वनवासी कल्याण आश्रम एवं आरोग्य भारती के आदि लोगों ने इस कार्यक्रम में सहयोग रहा।
जिसमें देवीपाटन मंदिर के महंत मिथिलेश नाथ योगी महाराज, गंगा सिंह प्रांन्त संपर्क प्रमुख, मदन लाल ब्रम्ह भट्ट निदेशक कल्याण सिंह सुपर स्पेशिएलिटी कैंसर संस्थान लखनऊ, प्रवीण विभाग प्रचारक, जितेंद्र जिला प्रचारक, सौम्य अग्रवाल जिला संघ चालक बलरामपुर, आरती तिवारी जिला पंचायत अध्यक्ष, पलटू राम विधायक बलरामपुर सदर, कैलाश नाथ शुक्ला विधायक तुलसीपुर, अनूप चंद्र गुप्ता चैयरमैन प्रतिनिधि उतरौला, आरएसएस के केसी त्रिपाठी, एडवोकेट अरूण कुमार शुक्ल, ओम प्रकाश मिश्र, राधेश्याम वर्मा जिलाध्यक्ष एनएमओ, आरएसबी हॉस्पिटल उतरौला, धीरेन्द्र प्रताप सिंह चैयरमैन, शक्ति सिंह ब्लॉक प्रमुख, रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिलाध्यक्ष एकल विद्यालय युवा समिति बलरामपुर, अमित गुप्ता, देवानंद गुप्ता, कौशलेंद्र सिंह मनीष गुप्ता, रोहित गुप्ता आदि समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
चतुर्थ गुरु गोरक्षनाथ स्वास्थ्य सेवा यात्रा नेशनल मेडिकल आर्गेनाइजेशन सेवा अवध प्रांत की ओर से नेपाल सीमा से सटे 75 गांवों में तीन दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ। बताया गया कि शिविर में गैंसडी क्षेत्र के नेवलगढ, बघेलखंड, भोजपुर थारू, चमरबोझिया, कन्हईडीह, मोहकमपुर, बेतहनिया, बालापुर, दुलहिनडीह, विजयनगर, दुर्गापुर एवं तुलसीपुर क्षेत्र के ननमहरा, नैकिनया, महादेव जमुनी, बेली खुर्द, गढ़वावाल, गनेशपुर, कल्यानपुर, सिकटिहवा, जलजलवा एवं शिवपुरा क्षेत्र के उदईपुर, बालापुर, कैली, शंकरपुर, शतहीपुरवा, धौरी कला, धर्मपुर, बिनहौनी व पचपेडवा क्षेत्र के बिजुआ कला, रमवापुर, मजगवां,भाभर बैरिहवा, फरेंदी, कउशमहर, धुबौलिया, पिपरा, जीतपुर , पचपेडवा के बेलभरिया, बेदमऊ, ठुड़वलिया, बड़का भुकरुआ, मड़नी, सेमरहवा, इमलिया कोडर, वीरपुर सेमरी, कोहरगडडी, विशुनपुर विश्राम, चंदनपुर आदि गांव के लोगों ने लाभ उठाया।
बताया कि प्रत्येक गांव में पांच चिकित्सकों की टोली मौजूद रही। जिसमें महिला चिकित्सक भी टोली के साथ रही, जो महिलाओं की जांच की। यात्रा का उद्देश्य भारत नेपाल सीमा से सटे सभी लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिलाना रहा है। साथ ही थारू समाज व उनकी संस्कृति से मेलजोल और राष्ट्रीयता की भावना को जागृत करना भी यात्रा का उद्देश्य है। गांवों में लगने वाले निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सुगर, ब्लड प्रेशर, हिमोग्लोबिन, थायराइड सहित अन्य गंभीर बीमारियों की जांच की गई और दवाओं का निःशुल्क वितरण किया गया है।