Balrampur News: धवाई आंगनवाड़ी केंद्र पर नहीं बंट रहा पोषाहार, कई बच्चे कुपोषण के शिकार, ‘जंग’ सिर्फ कागजों में

Balrampur News: धवाई गांव में आंगनबाड़ी केंद्र पर न तो पोषाहार बंट रहा है, और न ही कोई आहार। आए दिन केंद्र बंद रहता है। ऐसे बच्चों संग धात्री महिलाओं को केंद्रों पर आकर बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है।

Radheshyam Mishra
Published on: 11 April 2025 8:15 PM IST (Updated on: 11 April 2025 8:16 PM IST)
Nutrition is not being distributed at Dhawai Anganwadi Center, many children are victims of malnutrition
X

धवाई आंगनवाड़ी केंद्र पर नहीं बंट रहा पोषाहार, कई बच्चे कुपोषण के शिकार (Photo- Social Media)

Balrampur News: यूपी में बलरामपुर जनपद के पचपेड़वा विकास खंड के ग्राम धवाई में बच्चों को लगभग दो वर्षो से पोषाहार नही दिया जा रहा है,जिससे बच्चे कुपोषण का शिकार हो रहे हैं। स्वस्थ और खुशहाल बचपन देना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। इसके बाद भी धवाई गांव में आंगनबाड़ी केंद्र पर न तो पोषाहार बंट रहा है, और न ही कोई आहार। आए दिन केंद्र बंद रहता है। ऐसे बच्चों संग धात्री महिलाओं को केंद्रों पर आकर बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है।

कुपोषित बच्चों की संख्या बढ़ी

बता दें कि कुपोषण से ‘जंग’ सिर्फ कागजों में और जुबानी चल रही है। इससे कुपोषित बच्चों की संख्या भी पहले से करीब अधिक बढ़ गई है। तकरीबन 5,000 की आबादी वाले गांव में शून्य से पांच वर्ष के तक के बच्चों की संख्या लगभग 400 के करीब है। इन बच्चों का बचपन स्वस्थ रखने के लिए भोजन के साथ आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से पूरक आहार देने की योजना है। आंगनबाड़ी केंद्र पर पोषाहार वितरण के साथ पका हुआ भोजन भी देना रहता है। जहां से बच्चों संग गर्भवती और धात्री महिलाओं को पोषण आहार दिया जाता है।

बावजूद भी कुपोषण पर लगाम नहीं लग पा रही है। इस बारे में जिला कार्यक्रम अधिकारी का कहना है कि यदि दो वर्षो से पोषाहार नही बांटा गया तो इसकी जानकारी पहले क्यों नहीं दी गई ।फिलहाल जांच कराई जाएगी।

आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहता है

वहीं किसान मजदूर संघर्ष पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान प्रसाद भूधर ने बताया कि वह कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने के लिए ग्राम धवाई गये थे । इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बताया कि लगभग दो साल से पोषाहार किसान, मजदूर के नौनिहाल को नही दिया जा रहा है और आए दिन आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहता है और मांग किया कि तत्काल आंगनवाड़ी कार्यकर्ती को निलंबित किया जाए। उन्होंने कहा कि वह खूद मुख्यमंत्री योगी से मिलकर कार्यवाही के लिए मांग करेंगे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story