×

Balrampur News: बलरामपुर नगर पुलिस ने साढ़े नौ लाख लोन की धनराशि हड़पने वाले मैनेजर समेत तीन को भेजा जेल

Balrampur News: कई दिन बीत जाने पर जब लोन की धनराशि प्रार्थी के खाते में नहीं आई तथा प्रार्थी के खाते से किस्ते भी कटने लगी तो प्रार्थी द्वारा मारुफ उपरोक्त से जानकारी ली तो उसने कुछ नहीं बताया।

Radheshyam Mishra
Published on: 6 Dec 2024 9:39 PM IST
Balrampur News
X

Balrampur News

Balrampur News: बलरामपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक और दो अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह गिरफ्तारी एक व्यापारी के साथ हुई धोखाधड़ी के मामले में हुई है। पुलिस के अनुसार पीड़ित विवेक कुमार निवासी मोहल्ला गदुरहवा थाना को बलरामपुर नगर ने अपने मित्र मारूफ निवासी मोहल्ला पुरैनिया तालाब थाना को नगर बलरामपुर के माध्यम से इंडियन बैंक से 9.50 लाख रुपये का लोन लिया था। लेकिन जब लोन की धनराशि विवेक कुमार के खाते में नहीं आई और उनके खाते से किस्तें कटने लगीं, तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

बता दें कि 05 दिसंबर-2024 को थाना कोतवाली नगर में वादी विवेक कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी मोहल्ला गदुरहवा थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर द्वारा तहरीरी सूचना दी गयी कि प्रार्थी को लोन की आवश्यकता थी तो प्रार्थी के मित्र मारूफ पुत्र हैदर निवासी मोहल्ला पुरैनिया तालाब थाना कोतवाली नगर बलरामपुर के द्वारा 9,50,000रुपये लोन के लिए इ़़डियन बैक शाखा बलरामपुर में अप्लाई करवाया था ।कई दिन बीत जाने पर जब लोन की धनराशि प्रार्थी के खाते में नहीं आई तथा प्रार्थी के खाते से किस्ते भी कटने लगी तो प्रार्थी द्वारा मारुफ उपरोक्त से जानकारी ली तो उसने कुछ नहीं बताया।

इसके बाद प्रार्थी ने बैंक जाकर पता किया तो पता चला कि लोन की संपूर्ण धनराशि दो किस्तों में अब्दुल गनी पुत्र शकील निवासी मोहल्ला बलुआ थाना कोतवाली नगर बलरामपुर प्रो0 मेकरानी ट्रेडर्स के खाते में भेजा गया है जिसकी पहली किस्त 3,80,000रुपया व दूसरी किस्त 5,50,000रुपया अब्दुल गनी पुत्र शकील निवासी मोहल्ला बलुहा कोतवाली नगर बलरामपुर के खाते में भेजी गयी है अब्दुलगनी द्वारा उक्त धनराशि को मारुफ के खाते में ट्रांसफर कर दिया है। और मेकरानी ट्रेडर्स ने प्रार्थी के नाम से फर्जी कोटेशन बनाकर बैंक में लगाया है प्रार्थी को आज तक लोन का एक रुपया भी नही मिला। उक्त जालसाजी में तत्कालीन बैंक मैनेजर कुलभूषण अस्थाना, मारूफ व अब्दुल गनी तीनों ने मिलकर प्रार्थी के साथ छलकपट, धोखाधड़ी, कूटरचना, जलसाजी कर प्रार्थी के लोन की धनराशि को आपस में बांट लिया है।

इस संबंन्ध में कोतवाली नगर में सीआरपीसी की धारा- 419/420/ 467/468/ 471/409/ 120बी बनाम इडिंयन बैक शाखा प्रबन्धक कुलभूषण अस्थाना समेत 03 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत उपरोक्त धोखाधड़ी रिपोर्ट में नामित अभियुक्तगण.मारूफ पुत्र हैदर अली निवासी मोहल्ला पुरैनिया तालाब थाना कोतवाली नगर बलरामपुर ,.अब्दुल गनी पुत्र मोहम्मद शकील निवासी मोहल्ला बलुहा थाना कोतवाली नगर बलरामपुर और कुलभूषण अस्थाना तत्कालीन शाखा प्रबन्धक इण्डियन बैंक, बलरामपुर से विगत 06 दिसंबर को मुकदमा पंजीकरण के 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया एवं गिरफ्तार शुदा आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुये म न्यायालय में पेश किया।

इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ की गई तो उन्होनें बताया कि हम लोग जमीन जायदाद का काम करते है और पैसा भी लगाते है जिसकी अगुवाई मारुफ करता है मारुफ के मित्र विवेक के साथ लोन के नाम पर हम सभी अब्दुल गनी की साड़ी की दुकान के फर्म का कागज लगाकर अपने मित्र शाखा प्रबन्धक के सहयोग से लोन का पैसा नौ लाख पचास हजार रुपये पास कराकर अब्दुल गनी के खाते में डलवा दिया था जिसे हम सभी ने आपस में बांट लिया था। कार्यवाही एएसपी नम्रिता श्रीवास्तव, सीओ सिटी बृजनंदन राय तथा नगर कोतवाल शैलेश कुमार सिंह के निर्देशन में हुआ। एसपी विकास कुमार ने उक्त तीनों अधिकारियों का उत्सवर्धन किया है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story