TRENDING TAGS :
Balrampur News: रवि मिश्र बनाए गए बलरामपुर भाजपा के नये जिला अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से किया स्वागत
Balrampur News: कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष रवि मिश्र ने कहा कि 'कार्यकर्ताओं का सम्मान, संगठन का विस्तार और जिले की चारों सीटों पर 2027 में भाजपा की जीत यही मेरी प्राथमिकता है।'
रवि मिश्र बनाए गए बलरामपुर भाजपा के नये जिला अध्यक्ष (Photo- Social Media)
Balrampur News: संगठन पर्व 2024 के अंतर्गत रविवार को तुलसी पार्क स्थित अटल भवन कार्यालय पर मुख्य अतिथि ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा विभाग राज्य मंत्री एवं पर्यवेक्षक डॉक्टर सोमेंद्र सिंह तोमर ने बलरामपुर के नए भाजपा जिला अध्यक्ष के रूप में युवा भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता रवि मिश्रा के नाम की घोषणा की ।
बताते चलें कि नव नियुक्त अध्यक्ष काफी दिनों से भाजपा संगठन से जुड़कर जमीनी कार्य करते रहे हैं। युवा कार्यकर्ता वर्तमान भाजपा जिला महामंत्री रवि मिश्रा के नाम की घोषणा के साथ हैं। कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया है। भाजपा जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा होते ही पूरा कार्यालय तालियों के गड़गड़ाहट से गूंजयमान हो गया । कार्यालय के सामने सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-मालाओं से लादते हुए स्वागत किया।
रवि मिश्रा का राजनीतिक सफ़र
बता दें कि रवि मिश्रा को संगठन में भाजपा के महामंत्री के रूप में कार्य करने का काफी अनुभव भी प्राप्त है जो भाजपा को आगे ले जाने में मदद करेगा । पूर्व अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा है कि निश्चित ही युवा अध्यक्ष के देखरेख में बलरामपुर भाजपा का विकास होगा और संगठन मजबूती के साथ आगे बढ़ेगा।
भाजपा की जीत यही मेरी प्राथमिकता - रवि मिश्रा
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष रवि मिश्र ने कहा कि कार्यकर्ताओं का सम्मान, संगठन का विस्तार और जिले की चारों सीटों पर 2027 में भाजपा की जीत यही मेरी प्राथमिकता है। इस दौरान बलरामपुर विधायक पलटूराम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, बलरामपुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डा धीरेन्द्र सिंह "धीरू"श्याम मनोहर तिवारी समेत समस्त जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, मोर्चो के अध्यक्ष व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।