×

Balrampur: पेयजल आपूर्ति के लिए पुनर्गठन योजना को मंजूरी, 56.36 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत, अब बड़ी आबादी को मिलेगा शुद्ध पानी

Balrampur News: जिले की पेयजल आपूर्ति दुरुस्त करने के लिए सरकार से पुनर्गठन योजना को मंजूरी मिल गई है। निकाय निदेशालय ने शहर की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शहर को 56 करोड़ 36 लाख 26 हजार रुपए धनराशि की मंजूरी दी है।

Radheshyam Mishra
Published on: 9 Jan 2024 5:14 PM GMT
Balrampur News
X

बलरामपुर नगर निगम (Social Media)

Balrampur News: बलरामपुर की पेयजल आपूर्ति दुरुस्त करने के लिए सरकार से पुनर्गठन योजना को मंजूरी मिल गई है। निकाय निदेशालय ने शहर की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शहर को 56 करोड़ 36 लाख 26 हजार रुपए धनराशि की मंजूरी दी है। इससे शहर की जल आपूर्ति हेतु सप्लाई की पुरानी बिछी लाइन व जर्जर हो चुकी पाइपलाइन बदलने के साथ ही बदहाल हो चुके पंप ट्यूबवेल हाउस का भी निर्माण हो सकेगा।

लंबे समय से थी मांग, सरकार ने की पूरी

उल्लेखनीय है कि इस योजना से शहरी इलाके से जुड़ी हुई तकरीबन सवा लाख आबादी को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति मिल सकेगी। बलरामपुर नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि, 'बलरामपुर शहर की शुद्ध जल पाने की बहुत दिनों से मांग चल रही थी जो योगी सरकार ने पूरी कर दी है। इसके लिए उन्होंने भी काफी प्रयास और लिखा पढ़ी की तब जाकर आज यह दिन देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इससे नगर के लोगों की बड़ी परेशानियां दूर हो जाएगी।'

3 नई टंकी का होगा निर्माण

आपको बता दें कि, 'सप्लाई के लिए बिछी पाइप लाइन पुरानी व जर्जर हो जाने के कारण जगह-जगह से लीकेज की समस्याओं से प्रभावित हो रहा है। जल आपूर्ति बाधित होने से परेशानी रहती है। जल आपूर्ति की दिक्कतों को दूर करने के लिए अब नगर के 25 से अधिक वार्डो में सप्लाई से जुड़ी पाइप लाइनों का पुनर्गठन कार्य करने के साथ ही एक पानी टंकी का रिबोर एवं तीन नयी टंकी का निर्माण भी हो सकेगा। अध्यक्ष ने कहा कि, 'इसके लिए जमीन की भी तलाश भी शुरू हो चुकी है।'

इन मोहल्लों को मिलेगा शुद्ध पेयजल

नगर पालिका अध्यक्ष ने आगे बताया कि, 'अमृत 2.0 योजना के तहत शहर की पेयजल व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जल निगम नगरीय से एक प्रस्ताव सरकार को भेजा गया था। इस योजना के तहत शहर के नव विकसित इलाकों में शामिल मोहल्ला बलुहा, गदुरहवा, अंधियारी बाग, निम्कोनी, खलवा, नई बस्ती, तुलसी पार्क सहित कई मोहल्लों व कालोनियों को भी शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य सुगमता से हो सकेगा। इसके लिए इन इलाकों में बने हर घर में शुद्ध पेयजल पहुचाने के लिए कनेक्शन मुहैया कराए जाएंगे।'

नए पंप भी लगाए जायेंगे

साथ ही, योजना के तहत स्वीकृत धनराशि से मोहल्ला पूरब टोला में खराब पडे़ पंप हाउस का जीर्णोद्धार कार्य कर वहां सप्लाई के लिए नया पंप लगाने का कार्य भी होगा। साथ ही बलरामपुर में संचालित अन्य पंप हाउस व पानी की टंकियों को भी सुरक्षित बनाने के लिए बाउंड्री वॉल का निर्माण होगा।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story