×

Balrampur news: बार्डर पर प्रहरी के रूप में काम कर रहे हैं सीमा जागरण मंच कार्यकर्ता, भेट किया श्री राम दरबार

Balrampur News: सीमा जागरण मंच के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया है कि पड़ोसी देश नेपाल से जुड़ी हुई सीमा पर कार्य करें, ताकि कोई भी राष्ट्र विरोधी गतिविधि सीमा पर न होने पाए ।

Radheshyam Mishra
Published on: 18 Sept 2024 8:06 PM IST
Balrampur News
X

Balrampur News

Balrampur News: आरएसएस के राष्ट्रीय प्रचारक एवं सीमा जागरण मंच के राष्ट्रीय संयोजक मुरलीधरन का एकदिवसीय जनपद दौरा हुआ। इस दौरान उन्होंने बलरामपुर जिला मुख्यालय के हनुमानगढ़ी मंदिर कैंपस में सीमा जागरण मंच के पदाधिकारी से मुलाकात की। राष्ट्रीय संयोजक को भाजपा नेता एवं मंच के सहयोगी प्रकाश चंद्र मिश्रा ने श्री राम दरबार की प्रतिमा तथा श्री राम पटका भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया है। इस दौरान उन्होंने प्रकाश चंद्र मिश्रा से सीमा संबंधी समस्याओं की जानकारी ली और भारत नेपाल सीमा से जुड़े जिले के गांवों में कार्य करने की सलाह भी दी है।

उन्होंने कहा कि भारत देश की सीमाएं सुरक्षित हैं तो राष्ट्र सुरक्षित है और राष्टृ भक्ति से बड़ी को भक्ति नहीं होती है, जिसने धरती मां का कर्ज अदा कर दिया वह सभी ऋणों से मुक्ति पा गया। उन्होंने सीमा जागरण मंच के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया है कि पड़ोसी देश नेपाल से जुड़ी हुई सीमा पर कार्य करें, ताकि कोई भी राष्ट्र विरोधी गतिविधि सीमा पर न होने पाए । उन्होंने कहा कि सीमा जागरण मंच के कार्यकर्ता बार्डर पर प्रहरी के रूप में कार्य करें।

इस अवसर पर सीमा जागरण मंच के प्रांत उपाध्यक्ष मनोज चौरसिया, क्षेत्रीय संगठन मंत्री सत्यदेव ,प्रांत संगठन मंत्री अमरनाथ, जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा, कार्याध्यक्ष एवं पूर्व कमिश्नर उत्सवानंद, जिला उपाध्यक्ष एमएलके पीजी कॉलेज प्राचार्य डॉ जनार्दन प्रसाद पांडेय ,जिला मंत्री संजय यादव ,जिला कोषाध्यक्ष सेवानिवृत्ति इंस्पेक्टर बालक राम मिश्रा ,सेवा भारती विभाग अध्यक्ष बी डी जायसवाल ,अंशु तिवारी, सुनील सिंह , अरूण कुमार शुक्ल,आदि सीमा जागरण मंच पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे हैं।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story