×

Balrampur News: बलरामपुर में गोपाष्टमी के अवसर पर समाजसेवियों ने की गौ माता की पूजा

Balrampur News: बलरामपुर भगवतीगंज कस्बे में श्री हनुमान गौशाला में गोपाष्टमी गौ माता का पूजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया।

Radheshyam Mishra
Published on: 9 Nov 2024 7:49 PM IST
Balrampur News: बलरामपुर में गोपाष्टमी के अवसर पर समाजसेवियों ने की गौ माता की पूजा
X

Balrampur news (newstrack)

Balrampur News: गोपाष्टमी के अवसर पर जिले के गौ सेवक रविन्द्र गुप्ता कमलापुरी ने गौ माताओं का पूजन किया तथा भगवतीगंज गौशाला में कार्यरत गौ सेवकों एवं मंदिर के पुजारियों को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित भी किया। बलरामपुर भगवतीगंज कस्बे में श्री हनुमान गौशाला में गोपाष्टमी गौ माता का पूजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। शनिवार को सर्वप्रथम गौ पूजन के पश्चात हवन एवं प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें भगवतीगंज गौशाला समिति के सुभाष अग्रवाल, विजय अग्रवाल, गोपी अग्रवाल, सुरेन्द्र अग्रवाल आदि ने हवन पूजन किया तथा प्रसाद वितरित किया।

बलरामपुर के प्रसिद्ध गौ सेवक रविन्द्र गुप्ता कमलापुरी ने गौ सेवकों एवं गौ माताओं को तिलक लगाकर उन्हें लइया खिलाई तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। कमलापुरी ने कहा कि गोपाष्टमी पर गौ माताओं का पूजन करना प्रत्येक हिन्दू का नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने सभी गौ सेवकों का सम्मान किया तथा गौ पूजा की, जिसमें भगवतीगंज गौशाला में कार्यरत गौ सेवकों तथा गौशाला मंदिर के पुजारी को अंग वस्त्र पहनाए गए। इस दौरान गौ माता को भगवतीगंज नगर बाजार में भ्रमण कराया गया, जिस पर नगर के सभी गौ भक्तों ने गौ माताओं की पूजा अर्चना की। कमलापुरी ने कहा कि जिस प्रकार प्रतिदिन गौ माताएं सड़क दुर्घटनाओं में घायल हो रही हैं, वह बहुत ही शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को प्रयास करना चाहिए कि सड़क पर गायों को देखते ही उन्हें वहां से हटा दिया जाए, ताकि गायों को पास के वाहनों से दुर्घटना होने से बचाया जा सके।

इस दौरान भगवतीगंज गौशाला समिति के सुभाष अग्रवाल, विजय अग्रवाल, गोपी अग्रवाल, सुनील गुप्ता, सुरेंद्र अग्रवाल, रवींद्र गुप्ता कमलापुरी, राधेश्याम कमलापुरी, विजय गुप्ता, राकेश गुप्ता, मनोज गुप्ता, सुरेश चंद्र पाठक, सतीश गुप्ता, रोशन गुप्ता, विशाल सिंह, पिंटू गुप्ता, अविरल गुप्ता, आकाश गुप्ता विशाल सिंह, पंकज गुप्ता, नंदलाल, कल्लू वर्मा, अर्जुन वर्मा सहित भगवतीगंज नगर के बड़ी संख्या में लोगों ने गौ माता की पूजा की और उन्हें गुड़, लइया, चना, रोटी खिलायी.



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story