×

Balrampur News: कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ, अयोध्या धाम से पधारे कथावाचक भीष्म पितामह जी महाराज

Balrampur News: अयोध्या धाम से पधारे भीष्म पितामह जी महाराज ने कहा की श्रीमद् भागवत कथा एक ऐसी कथा है जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है। इसीलिए जहां भी भागवत कथा होती है, इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक ऊर्जा से सशक्त हो जाता है ।

Radheshyam Mishra
Published on: 5 Jan 2025 6:02 PM IST
Srimad Bhagavat Katha inaugurated with Kalash Yatra
X

कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ- (Photo- Newstrack)

Balrampur News: उत्तर प्रदेश के जनपद बलरामपुर नगर के फरारशखाना पर श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। कथा के शुभारंभ के पहले श्रद्धालुओं ने नगर में कलश यात्रा निकाली। श्रीमद् भागवत कथा का समापन 11 जनवरी को किया जाएगा । पूर्व सभासद पंकज गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति फरराशखाना पर अयोध्या धाम से पधारे प्रख्यात कथावाचक भीष्म पितामह जी महाराज के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया है ।

उन्होंने बताया कि महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने नगर में कलश यात्रा निकाला । इसके बाद कलश यात्रा में बलरामपुर के गौ सेवक युवा समाजसेवी रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी, भाजपा नेता डॉ अजय सिंह पिंकू, विश्व मोहन द्विवेदी, रवि शुक्ला, अवधेश पांडेय, अरूण शुक्ल सहित तमाम लोग मौजूद रहे । इस यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु ने पीत वस्त्र पहनकर व सिर पर कलश धारण कर शामिल हुई ।


भागवत कथा से सकारात्मक ऊर्जा का होता है संचार

कलश यात्रा चौक रोड से निकलकर सब्जी मंडी, सराय फाटक से होते हुए घास मंडी में समाप्त हुआ। इस दौरान अयोध्या धाम से पधारे भीष्म पितामह जी महाराज ने कहा की श्रीमद् भागवत कथा एक ऐसी कथा है जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है। इसीलिए जहां भी भागवत कथा होती है, इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक ऊर्जा से सशक्त हो जाता है । उन्होंने कहा कि कथा की सार्थकता तभी सिद्ध होती है जब इसे हम अपने जीवन और व्यवहार में धारण करें। कहा कि श्रीमद् भागवत कथा के श्रावण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है।


इस दौरान पूर्व सभासद पंकज गुप्ता ने बताया कि 6 जनवरी को प्रहलाद चरित्र,7 जनवरी को वामन अवतार,श्री राम जन्म एवं कृष्ण जन्मोत्सव,8 जनवरी को श्री कृष्णा बाल लीला,श्री गोवर्धन पूजा,9 जनवरी को कंश वध,10 जनवरी को सुदामा चरित्र तथा 11 जनवरी को पूर्ण आहुति भंडारे का आयोजन किया जाएगा।


भागवत कथा का आयोजन में प्रत्येक दिन शाम को

शंकर लाल गुप्ता ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन में प्रत्येक दिन शाम को श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा जिसमें डॉक्टर कौशल्या गुप्ता, रानी गुप्ता, गुड़िया गुप्ता कमलापुरी, सरोजिनी गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता, रमाशंकर गुप्ता, बबली गुप्ता, दीप्ति गुप्ता, रेनू गुप्ता, शिल्पी, प्रीति गुप्ता, कृष्ण कुमार गुप्ता, राकेश, मुस्कान ऋषभ हर्ष युवराज, राघव गुप्ता आदि कई हजारों की संख्या में कलश यात्रा के जुलूस में मौजूद रहे हैं।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story