TRENDING TAGS :
Balrampur News: राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स 2025 में बलरामपुर के हर्षवर्धन मणि दीक्षित ने किया शानदार प्रदर्शन
Balrampur News: इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में बलरामपुर के हर्षवर्धन मणि दीक्षित ने फील्ड 51 पुरुष वर्ग कैटेगरी में क्लब थ्रो एवं डिस्कस थ्रो में शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक जीते और नेशनल चैंपियनशिप के लिए अपनी जगह सुनिश्चित की।
Balrampur News : उत्तर प्रदेश पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन और जिला बरेली पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित "राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025" का भव्य समापन हुआ। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में यूपी के 300 से अधिक जिलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। यह आयोजन न केवल खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने का एक मंच था, बल्कि चेन्नई में होने वाली राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए ट्रायल सिलेक्शन भी था।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में बलरामपुर के हर्षवर्धन मणि दीक्षित ने फील्ड 51 पुरुष वर्ग कैटेगरी में क्लब थ्रो एवं डिस्कस थ्रो में शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक जीते और नेशनल चैंपियनशिप के लिए अपनी जगह सुनिश्चित की। खास बात यह रही कि उन्होंने अपनी पहली ही थ्रो में नेशनल के लिए क्वालीफाई कर लिया, जिससे उनकी क्षमता और तकनीकी कौशल का परिचय मिलता है। उनकी इस उपलब्धि पर कोच विकास मलिक और हिमांशु दीक्षित ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।हर्षवर्धन की इस उपलब्धि पर क्रीड़ाधिकारी दिनेश कुमार, उप क्रीड़ाधिकारी कमाल अहमद, आदि खेल प्रेमियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
पैरा खेल क्लब थ्रो के बारे में जानकारी
फील्ड 51 कैटेगरी उन पैरा एथलीटों के लिए होती है, जिनके हाथों और पैरों में सीमित मूवमेंट होता है, विशेषकर स्पाइनल कॉर्ड इंजरी या न्यूरोलॉजिकल कंडीशन्स के कारण। इस कैटेगरी के खिलाड़ी विशेष थ्रोइंग चेयर से बंधकर खेलते हैं ताकि संतुलन बना रहे।
क्लब थ्रो गेम की मुख्य बातें:
बैठकर खेला जाता है – खिलाड़ी को एक विशेष कुर्सी से बांधा जाता है ताकि संतुलन बना रहे।
क्लब फेंकने की तकनीक – खिलाड़ी एक हाथ से क्लब को हवा में घुमाकर फेंकता है।
कौन खेल सकते हैं? – फील्ड ५१ कैटेगरी के वे खिलाड़ी, जिनकी ग्रिप और हाथों की मूवमेंट सीमित होती है।
प्रतियोगिता का आयोजन और विशिष्ट अतिथि
स्टेट पैरा चैंपियनशिप 2025 का आयोजन बीएल एग्रो स्टेडियम, रोड नंबर 5, परसाखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया, बरेली में किया गया। उद्घाटन समारोह में झारखंड के राज्यपाल माननीय संतोष गंगवार और बरेली मंडल की कमिश्नर सौम्या अग्रवाल (IAS) ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
गेस्ट ऑफ ऑनर:
बरेली के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार (IAS)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य (IPS)
बरेली के महापौर उमेश गौतम
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉ. अरुण कुमार
जाट रेजिमेंट सेंटर, बरेली के कमांडेंट
इस आयोजन की अध्यक्षता कविंदर चौधरी (प्रेसिडेंट) और अशिष खंडेलवाल (पैट्रन) ने की।
प्रतियोगिता का उद्देश्य और भविष्य की संभावनाएँ
उत्तर प्रदेश पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य राज्य के पैरा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना और उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करना था। हर्षवर्धन मणि दीक्षित जैसे होनहार खिलाड़ियों की सफलता यह दर्शाती है कि प्रदेश में पैरा एथलेटिक्स का भविष्य उज्ज्वल है।
हर्षवर्धन मणि दीक्षित के शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई! अब उनकी अगली चुनौती राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप होगी, जहाँ वे प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे और अपने सपने को हकीकत में बदलने की दिशा में एक और कदम बढ़ाएँगे।