×

Balrampur News: वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने दी मनमोहक प्रस्तुति, अभिभावक तथा गणमान्य प्रस्तुति देखकर हुए गदगद

Balrampur News: कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं शिक्षा के महत्व तथा देश प्रेम से सम्बंधित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।

Radheshyam Mishra
Published on: 4 Feb 2025 4:53 PM IST
Balrampur News
X

उच्च प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन (Photo- Social Media)

Balrampur News: उत्तर प्रदेश के जनपद बलरामपुर में जिले के विकास खंड हरिहरपुर रानी अन्तर्गत आने वाले पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय चहलवा में संगोष्ठी एवं वार्षिक उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला समन्वयक सपना सोनी संत कुमार द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम का आरंभ हुआ।

भारतीय संस्कृति और लोक परम्पराओं को जिंदा रखते हैं ऐसे कार्यक्रम

कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सरस्वती वंदना, स्वागत गीत एवं शिक्षा के महत्व तथा देश प्रेम से सम्बंधित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। बच्चों का कार्यक्रम देखकर मुख्य अतिथि एवं अन्य उपस्थित गणमान्य द्वारा जमकर प्रशंसा की गई। इस मौके पर जिला समन्वयक द्वारा बच्चों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए अन्य बच्चों को भी प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही कहा कि ऐसे कार्यक्रम से हमारी भारतीय संस्कृति और लोक परंपराएं मजबूत होती हैं। जो मनुष्य और जीवन जीने की प्रेरणा भी देती है।


एआरपी तरुण कुमार गुप्त द्वारा बच्चों को शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक गतिविधियों में सामंजस्य स्थापित करते हुए पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं खेल-कूद की गतिविधियों में भी सक्रिय रहने हेतु प्रेरित किया गया। एआरपी महेश चंद्र शुक्ला ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं ज्ञापित की। एआरपी अनूप श्रीवास्तव द्वारा बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया गया।ए, एसआरजी संतकुमार द्वारा कार्यक्रम के कुशल आयोजन के लिए विद्यालय के समस्त बच्चों एवं शिक्षकों को बधाई दी गयी।


नन्हे-मुन्हे बच्चों ने भी प्रतिभाग किया

कार्यक्रम में शिक्षक संकुल अंकित श्रीवास्तव, विद्यालय के प्रधानाध्यापक कदीर अहमद, शिक्षक रईस अहमद, गौरव श्रीवास्तव, सुमन सिंह, कैसरजहाँ, रोशनजहाँ, रेनू कटियार, मो0 अहमद, वर्तिका श्रीवास्तव, बबिता देवी , अभिभावकगण व अन्य शिक्षक, तथा नन्हे-मुन्हे बच्चों ने भी प्रतिभाग किया। समस्त स्टाफ और बच्चों द्वारा वार्षिकोत्सव बहुत ही धूमधाम से और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story