×

Balrampur News: रोटरी क्लब में आयोजित हुआ शपथ ग्रहण समारोह, 18 नए सदस्यों को दिलाई गई सदस्यता

Balrampur News: सम्मानित नागरिकों को किया गया सम्मानित। संजय शर्मा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय इनरव्हील संस्था ने मानवता की सेवा करते हुए 100 वर्ष पूरे कर लिए हैं।

Network
Report Network
Published on: 24 Sept 2023 10:47 PM IST
Swearing-in ceremony held in Rotary Club, membership given to 18 new members
X

रोटरी क्लब में आयोजित हुआ शपथ ग्रहण समारोह, 18 नए सदस्यों को दिलाई गई सदस्यता: Photo-Newstrack

Balrampur News: जिले में प्रसिद्ध समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब बलरामपुर का 21वां शपथ ग्रहण समारोह रविवार को शहर के स्थानीय रिश्ता दरबार में संपन्न हुआ। सत्र 2023-2024 रोटरी अध्यक्ष पद के लिए रोटेरियन डॉक्टर अब्दुल कयूम अध्यक्ष, रोटेरियन डॉक्टर सौरव सिंह सचिव, रोटेरियन भूपेंद्र सिंह का शपथ मेजर डोनर पूर्व गवर्नर रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3120 डॉ प्रमोद कुमार ने कराया। इस मौके पर क्लब ने 18 नए सदस्यों को क्लब की सदस्यता दिलाई गई।

कार्यक्रम में बलरामपुर नगर के पांच गणमान्य व्यक्तियों को पूर्व गवर्नर डॉक्टर प्रमोद के द्वारा सम्मानित किया गया। असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन अनिल गुप्ता और आदर्श नगर पालिका बलरामपुर के चेयरपर्सन डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप धीरू सिंह कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। एमएलके पीजी कॉलेज के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत दी गई।


संस्था ने मानवता की सेवा करते हुए 100 वर्ष पूरे किये

समारोह में अध्यक्ष रोटियां संजय शर्मा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय इनरव्हील संस्था ने मानवता की सेवा करते हुए 100 वर्ष पूरे कर लिए हैं। मुझे यह कहते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है और यह हमारे क्लब के लिए सौभाग्य की बात है। अपने रचनात्मक कार्यों के साथ हम नई ऊंचाइयों तक पहुंच रहे हैं। सचिव आलोक श्रीवास्तव ने वर्ष भर किए गए विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी।

इस दौरान कोषाध्यक्ष डॉक्टर जुबेर अहमद, चार्टर प्रेसिडेंट डॉक्टर देवेश श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष सुभाष मिश्रा, डॉ विकास अग्रवाल, हरीश बिन खालिद, रविंद्र जायसवाल, तीरथ दास तोलानी, मलय पाहवा, तारा चंद्र अग्रवाल, राजेंद्र कृष्ण श्रीवास्तव, प्रितपाल सिंह, सर्वेश सिंह, पंकज पाहवा, रमेश पहवा, अमित अग्रवाल, डॉ नागेंद्र सिंह, डॉक्टर जेपी पांडेय, डॉक्टर अभिषेक यादव, डॉक्टर कुलदीप विश्वकर्मा, डॉक्टर सतीश सिंह, अनूप अग्रवाल, कीर्ति शिखर, रामजनक, रामदेव, राजेश, विनोद मिश्रा, संतोष दूबे आदि सभी रोटेरियन सपरिवार उपस्थित रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story