×

Balrampur News: यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र देखने जा रहे तीन छात्रों को ट्रक ने रौंदा, तीनों की मौत

Balrampur News: दुर्घटना में देहात के बेला कोड़री गांव निवासी 19 वर्षीय विकास यादव व महरागंज तराई के मोतीपुर दांदव निवासी 16 वर्षीय शिवम गौतम की मौके पर ही मौत हो गई।

Radheshyam Mishra
Published on: 22 Feb 2025 8:33 PM IST
Three students Died in Truck Accident Balrampur News in hindi
X

यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र देखने जा रहे तीन छात्रों को ट्रक ने रौंदा, तीनों की मौत (Photo- Social Media)

Balrampur News: यूपी के बलरामपुर जनपद में शनिवार दोपहर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र देखने जा रहे हाईस्कूल के तीन छात्रों को शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे राष्ट्रीय राजमार्ग बहराइच स्थित पीलीभीत सेखुई कला गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। दुर्घटना में देहात के बेला कोड़री गांव निवासी 19 वर्षीय विकास यादव व महरागंज तराई के मोतीपुर दांदव निवासी 16 वर्षीय शिवम गौतम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल 16 वर्षीय अजय यादव निवासी ग्राम बेला ने जिले के संयुक्त जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

वहीं ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया, जिसकी सरगर्मी से पुलिस तलाश कर रही है। बताया गया है कि विकास यादव, अजय यादव व शिवम गौतम हाईस्कूल के छात्र थे। तीनों कालीथान चौराहा के पास किराये के कमरे में रहकर पढ़ाई करते थे। विकास यादव सुंदरदास रामलाल इंटर कालेज का छात्र था। अजय यादव व शिवम गौतम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में पढ़ते थे।

छात्र बोर्ड परीक्षा केन्द्र को देखने जा रहे थे

बताया जा रहा है कि दुर्घटना में मौत का शिकार हुए छात्रों के घरों में कोहराम मचा हुआ है। शनिवार को हाई स्कूल के तीन छात्र बोर्ड परीक्षा केन्द्र को देखने के लिए बाइक से बाइक से बलरामपुर से बहराइच रोड पर जा रहे थे। यह तीनों छात्र एक ही बाइक पर छात्र सवार थे।इसी दौरान बहराइच रोड बौद्ध परिपथ के सेखुईया चौराहे पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार छात्रों को रौंद दिया। तीनों मृत छात्र दोस्त थे। तीनों नगर क्षेत्र के कालीथान तिराहे पर किराए पर मकान लेकर पढ़ाई करते थे।

तीनों की मौत

बताया जा रहा है कि अजय व शिवम का यूपी बोर्ड परीक्षा केन्द्र बहराइच रोड के हरिहरगंज के पास स्थित पार्वती देवी इंटर कॉलेज में गया था। इसी सेंटर को देखने के लिए तीनों छात्र मोटरसाइकिल से सवार होकर जा रहे थे। शनिवार दोपहर ढाई बजे के करीब बहराइच रोड के सेखुइया चौराहे के निकट यह हादसा हुआ, जिसमें तीनों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद बौद्ध परिपथ पर लोगों की भारी भीड़ लग गई।

सूचना पर पहुंचे कोतवाली देहात की पुलिस ने जैसे तैसे आवागमन बहाल कराया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात दुर्गेश सिंह ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमर्टम के लिए भेजा गया है।टृक चालक की पुलिस तलाश कर रही है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story